कडी मशक्कत के बाद आखिरकार निपटा ” मुहर्रम खुलूस विवाद “

0

झाबुआ Live के लिए राणापुर से मयंक गोयल की रिपोर्ट ।img-20161006-wa0042 राणापुर में मोर्हरम और नवरात्री के एक साथ आने से कई दिनों ने पेंच फॅसा हुआ।  क्योंकि 11 अक्टूम्बर दशहरा के जागरण को रात्रि में गरबा के बीच में जुलुस निकलने को लेकर विवाद चल रहा था।मामले को शांति से निपटने के  खुद एसपी, कलेक्टर भी राणापुर में बैठक ली गई थी। लेकिन कोई निराकारण नही निकला प् रहा था दोनों पक्ष अड़े हुए थे। जिसके बाद तीन दिन तक लगातार एसडीएम सैयद अशफाक कुरैशी, एसडीओपी आर.एस. परिहार राणापुर में दोनों पक्ष से मीटिंग घण्टो मीटिंग की जिसका हल गुरुवार रात को करीब 9:15 पर मुस्लिम समाज, मोहर्रम कमिटी ने कोमी एकता का परिचय देते हुए। सदर सा एम्.ए. मोहम्मद, मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष लाला मुज्जमिल, ने समाजनो के साथ थाने में आकर   लिखित में कहा कि मोहर्रम का जुलुस 11 अक्टूम्बर को नही निकाला जाएगा। बस ताजियों को राणापुर पुराना बस स्टैंड पर रखा जायेगा। और  12 अक्टूम्बर को  जो सुबह 8 बजे परम्परागत रूप सुभाष चौपाटी, बोहरा बाजार, शिवाजी चौक सरदार मार्ग, होते हुए। निकलेगा। इस अवसर पर राजेंद्र उपाध्याय, निखिल पंड्या, अजहर हुसैन ठेकेदार, निर्मल पंड्या, राहुल सेठ, कीर्तिश राठौर, सुरेश समीर, विवेक जैन, अन्य नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

“”राणापुर में दोनों समाजो द्वारा आपसी सूझबूझ से एक बढ़िया एकता का परिचय दिया, नगर की जनता का धन्यवाद,आभार मना, ऐसी ही नगर के लोग ऐसी एकता की मिसाल दिया करे।

आर.एस. परिहार (एसडीओपी)

Leave A Reply

Your email address will not be published.