कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण हुआ तीनों ग्राम पंचायत का मतदान विजय पंचों ने निकाले जुलूस

0

bamnia2झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
बामनिया समेत रामपुरिया, मुलथानिया ग्राम पंचायत पंच सरपंच पद हेतु मतदान शनिवार 17 दिसंबर को संपन्न हुआ। जिसमे बामनिया ग्राम पंचायत में कुल 3 हजार 757 मतदाताओं में से 76 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। पंचों के वोटों की गिनती हाथों-हाथ कर ली गई। सरपंच पद की मतगणना 20 दिसम्बर वार मंगलवार को उत्कृष्ट विद्यालय पेटलावद में होगी। बामनिया पंचायत के 20 वार्डो में से 19 वार्डो में मतदान हुआ जिनमें सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 1 में लक्ष्मी बाई बुंदेला। वार्ड 2 में सुमित्रा भटेवरा, वार्ड 3 में पदमा देवदा, वार्ड 4 में अनोखीबाई चाणोदिया, वार्ड 5 में लोकेन्द्र कटकानी, वार्ड 6 मे स्वप्निल वागरेचा, वार्ड 7 में राजेन्द्र भटेवरा, वार्ड 8 में लक्ष्मण खराडी। वार्ड 9 में अजय सिसौदिया, वार्ड 10 में पदमा, वार्ड 11 में गुमान सिंह, वार्ड 13 में तेरसिंह, वार्ड 14 में प्रकाश मेड़ा, वार्ड नंबर 15 में संगा, वार्ड नं. 16 में पिंटू वैरागी, वार्ड नंबर 17 में केशरबाई सिंगाड, वार्ड 18 में वागजी कटारा, वार्ड नंबर 19 में कृष्णा शर्मा एवं वार्ड नंबर 20 में सुनीता राणा विजय हुए। गौरतलब है कि वार्ड नंबर 12 में झाली पप्पु निर्विरोध रही। अब मतदाताओं को उत्सुकता है कि बामनिया में सरपंच पद का ताज किसके सर पर होगा। सरपंच हेतु पांच उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है, जिनमें अरविंद देवदा, मुन्ना डामर, नंदलाल गामड, रामकन्या मखोड़ व सोहन डामर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.