कटठीवाडा इलाके मे मजाक बनी अटल ज्योति योजना

0

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

images (5)

अलीराजपुर live के लिऐ कटठीवाडा से गोपाल राठौड 

कठिवाडा विगत पाच दिनो से अघोषित बिजली  कटोरी ओर कम वोल्टेज के कारण ग्रामीण ओर नगर के लोग परेशान हे पाच दिनो से न तो घरो मे टीवी पंखे फ्रिज ओर अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण भी नही चल रहे ओर ग्रामीण इलाकों मे किसान भी वोल्टेज कि कमी के कारण सिचाई नही कर पा रहे। जिससे किसानों मे भी आक्रोश है। आज सुबह कठिवाडा के हवेली खेडा निवासी सुरबान डावर ने कठिवाडा स्थित एम पी बी कार्यालय मे अावेदन दिया हे की विगत पाच दिनो से पर्याप्त  वोल्टेज नहीं आने के कारण घर मे लगे इलेक्ट्रिक उपकरण नहीं चल रहे या तो विभाग इस समस्या को दुरुस्त करे नही तो हमारा कनेक्शन को काट दिया जाए । लाइट कि समस्या को लेकर नगर के लोगो मे भी आक्रोश हे। कठिवाडा के लिए यह कोई नई बात नहीं है। बिजली कि समस्या को लेकर कठिवाडा  कई बार बंद हो चुका है।

जिम्मेदार बोले

वोल्टेज कि समस्या सभी जगह बनी हुई हे ओर कठिवाडा का ग्रिट 18 किलोमीटर दुर आमखुट मे बना हुआ है। ओर सभी जगह सिचाई के लिए मोटरें चल रही हे ओर कठिवाडा आमखुट के बीच कई गाव आते है।

अंजन नरगवे जे ई

Leave A Reply

Your email address will not be published.