ओछी मानसिकता दर्शा रही भाजपा विधायक- नपा अध्यक्ष की टिप्पणियां : जिला कांग्रेस

0

झाबुआ। जिला कांग्रेस ने भाजपा विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे व एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी की कहावत को ही चरितार्थ किया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया, युवा नेता डॉ.विक्रांत भूरिया ने विधायक एवं अध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सांसद कांतिलाल भूरिया पूर्व केंद्रीय मंत्री होकर राष्ट्रीय स्तर के नेता है तथा ऐसे नेताओं को जब मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया जाता है तो उनका पूरी तरह से प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए उनका सम्मान किया जाना चाहिए किंतु विधायक ने मुख्य अतिथि की गरिमा को तिलांजली देते हुए स्वयं अतिथि बनकर कार्यक्रम को पूरा करते रहे एवं समापन से पूर्व कार्यक्रम को बीच में छोड़ चले गए। यदि यह स्थिति उनके साथ घटित होती तो क्यों वे चुप रहते? भगवान राम के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा के कथित नेता यह भी भूल गए कि अतिथि देवों भव: की मर्यादा को लांघते हुए अपने से हर तरीके से श्रेष्ठ चाहे उम्र हो, पद हो किसी चीज का भी नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा ध्यान नहीं रखा गया एवं अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही उन्होंने व्यंग्य करते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया के साथ अभद्र रूप से वार्तालाप की। नगर के प्रथम नागरिक एवं मेजबान होने के नाते उन्होंने मुख्य अतिथि एवं सम्मानीय व्यक्ति के सामने इस तरीके का व्यवहार करना उचित नहीं समझा। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को कम से कम अपने अधीनस्थ नेताओं को यह सीख जरूर देनी चाहिए। विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष को यह चाहिए था कि वे भूरिया द्वारा एक ही कार्यक्रम को तीन अलग-अलग आमंत्रण पत्र जारी करने की शिकायत को लेकर अधिकारियों से पूछे कि ऐसा क्यों हुआ। ऐसा तो कभी किसी कार्यक्रम में नहीं हुआ कि एक ही कार्यक्रम के लिए अलग-अलग मुख्य अतिथि बनाए गए हो।
भाजपा की ओछी मानसिकता हुई उजागर-
यह नगर पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाता है किंतु विधायक एवं अध्यक्ष ने इन अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की अपेक्षा बचाव किया एवं अपनी ओछी मानसिकता को उजागर किया। जनता इन नेताओं की कथनी एवं करनी के अंतर को समझ चुकी है। जिला कांग्रेस ने आगे कहा कि भाजपा के तथाकथित नेता अपनी मनमर्जी से ही कार्यक्रम आयोजित करते रहते है नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपनी ही पार्टी एवं अन्य पार्टी के पार्षदों का जान बूझकर न आना भी इन सब बातो को उजागर करता है। कि भाजपा के यह नेता केवल अपने आपको ही महामंडित करने में लगे है। आज जनता भाजपा के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा नेताओं द्वारा जनता की भलाई के लिए बड़े-बड़े वादे किए जा रहे है तथा करोड़ों रुपए इस कार्य के लिए खर्च भी कर दिए गए किंतु धरातल पर कही पर कुछ नजर नहीं आ रहा है और जो भी थोड़े काम किए गए है वह पूर्ण तरह गुणवत्ता विहीन है। उत्कृाष्ठ सड़क निर्माण इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जिसे जनता अपनी गाड़ी कमाई का दुरूपयोग मान रही है। करोडो रूपया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है जनता का तो भला नही हो रहा किंतु भाजपा नेताए दलालों एवं संबंधित अधिकारियों की चांदी हो रही है। जिसे जनता अपनी पैनी नजर से देख रही है एवं समय आने पर जनता इसका माकूल जवाब भी देगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.