ऐतिहासिक विसर्जन जुलूस में उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़, लोकगीत गायक विक्रम चौहान ने बांधा समां

May

img-20161011-wa0024झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
नवरात्र के समापन पर संकट मोचन मित्र मंडल ने एतिहासिक विशाल विसर्जन जुलूस निकाला जिसमें आसपास के हजारों लोगों ने भाग लिया। विसर्जन जुलूस में समिति द्वारा बुलाए गए गुजरात के प्रसिद्ध आदिवासी लोकगीत गायक विक्रम चौहान को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। विक्रम चौहान को देखने के लिए लोग छतों पर चढ़ गए। विसर्जन जुलूस के दौरान गायक विक्रम चौहान अपनी आवाज पर लोगों को थिरकाते रहे । जुलुस में एक वाहन से विक्रम चौहान अपने प्रसिद्ध गीत गाते चल रहे थे तो उनके पीछे बड़ी तादाद में थिरकते ग्रामीण । थिरकते हुए विसर्जन जुलुस ने ग्राम में एक अलग माहौल निर्मित कर दिया। हनुमान चौक से प्रारंभ हुआ विसर्जन जुलुस पुरे ग्राम का भ्रमण करते हुए पुन: हनुमान चौक पहुंचा जहां से समिति सदस्य माताजी प्रतिमा को विसर्जन हेतु माही तट पर ले गए। खवासा के इतिहास में हुए इस प्रकार के पहले आयोजन को लोगों ने खूब सराहा। विसर्जन जुलुस की पूर्व संध्या समिति द्वारा कन्या भोज का भी आयोजन किया गया। संकट मोचन मित्र मंडल के संरक्षक जीतू सेन एवं अध्यक्ष जयेश रावत ने आयोजन में भाग लेकर सफल बनाने के लिए लोगों का आभार माना। अत्यधिक भीड़ के चलते पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करना पड़ा । जुलूस के दौरान खवासा चौकी प्रभारी शिवकुमार कुशवाह अपने दल-बल के साथ मोर्चा सम्हाले रहे। अत्यधिक भीड़ के कारण एक डायल 100 वाहन भी मुस्तैद रहा। खवासा पुलिस स्टॉफ द्वारा दी गई सराहनीय सेवा को गायक विक्रम चौहान एवं संकट मोचन मित्र मंडल ने भी सराहा। मंडल के संरक्षक सेन ने बताया कि स्थानीय पुलिस स्टॉफ की मुस्तैदी और सराहनीय सहयोग के लिए मंडल द्वारा स्टाफ को सम्मानित किया जाएगा।