झाबुआ । गुरूवार को सुबह पूरा नगर केसरिया बाने में रंगा हुआ नजर आया। भाजपा के रंग मे सराबोर पूरे नगर के युवा, वृद्ध,बच्चे, महिलाएं हजारों की संख्या पर सड़कों पर मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की झलक पाने, उनका पुष्पमालाओं, पुष्पवर्षा से स्वागत करने के लिये खुले मन से शिवराज जिंदाबाद,भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान कर रहे थे। स्थानीय चन्द्रशेखर आजाद बस स्टैंड से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह खुली जीप में सवार होकर रोड षो के लिये निकले। बस स्टैंड पर हजारो की संख्या में नागरिकों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ सांसद प्रत्याशी सनिर्मला भूरिया, विधायक एवं इन्दोर महापोर मालिनी गोड, प्रदेश भाजपा अजजा मोर्चे के महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, दोलत भावसार, धनसिंह बारिया वाहन मेसवार थे । ढोल ढमाकों एवं बेंडबाजों के साथ मुख्यमंत्री का काफीला हजारों लोगों के भव्य जुलुस में बस स्टेंड से रवाना हुआ । छत्री चोराहे पर बस मोट मालिक एसोसिएषन एवं बसस्टेंड के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का पुष्पाहारों से स्वागत किया। सिद्धेश्वर मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं एवं व्यापारी संघ ने चिंतामन गणेश मंदिर पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।आजाद चोक में जगह जगह करीब 6 स्थानों पर नागरिकों का मुख्यमंत्री ने अभिवादन स्वीकार किया तथा प्रत्येक से हाथ मिलाया । वैश्य महासम्मेलन की ओर से मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया वही उर्स कमेटी एवं मुस्लिम समाज की ओर राम मंदिर के सामने मंच पर मुख्यमंत्री को आमंत्रित कर उनका साफा बांध कर तहे दिल से इस्तकबाल किया एवं मालाएं पहनाइ। राजवाडा मित्र मंडल की ओर बृजेन्द्र शर्मा चुन्नु भाई, ओपी राय, ओम शर्मा, देवेन्द्रसिंह कृष्णा सोनी, लाखन सोलंकी, विशाल भट्ट, राकेश सोलंकी सोनू सोनी,अनुप सोनी, वीरेन्द्र सोनी ने मुख्यमंत्री को मंच पर आमन्त्रित कर उनका पुष्पमालाओं से स्वागत किया। पूरा राजवाडा चोक खचाखच भरा गया था । मुख्यमंत्री को सुनने के लिये गा्रमीण क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में गा्रमीणों ने भी शिरकत की । राजवाडा चैक के मंच से मुख्य मंत्री ने सभा को संबोधित किया । मंच पर प्रदेश के परिवहन मंत्री भूपेंन्द्र सिंह कैबिनेट मंत्री रूस्तमसिंह, विधायक रमेश मेंदोला, विनोद जी गोटिया, कैबिनेट मंत्री मायासिंह, इन्दोर ननि महापोर मालिनी गौड, गोपीकृष्ण नीमा, प्रत्याशी निर्मला भूरिया, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्षा लता वानखेडे, भावनासिंह, बबीता परमार,मधु दण्डोजिया, वंदना आचार्य, उषा पालीवाल, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, सहित भाजपा के पदाधिकारीगण मोजूद थे ।सभा को संबोधित करते हुए शिवराजसिंह ने कहा कि नगर की जनता ने फूलों की बारिश कर उन्हे मुरीद कर दिया है । वे जनता के इस प्यार की कीमत मय ब्याज के अंचल का विकास कर इस प्यार के कर्ज को अदा करंेगे ।
Trending
- मिशन D:3 के तहत हुई शादी में पहुंचे एसपी, ना डीजे बजा ना शराब परोसी
- पूरे विकासखंड में शासकीय कन्या उमावि रामा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
- काला बैग लेकर पुलिस जैसी वर्दी में बामनिया में घूम रहा था संदिग्ध
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द
- संघ शिक्षा वर्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम व ध्वज स्थापना साथ हुआ संपन्न
- खाटला बैठक में ग्रामीणों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया, इसके दुष्परिणाम बताए
- तेज रफ्तार का कहर: एक युवक की गई जान, एक गंभीर रूप से घायल
- ग्राम बनी में चरवाहा जागरूकता सम्मेलन हुआ, 127 वन समितियों ने लिया भाग
- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत जबकि हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत रहा