ऐतिहासिक निकलेगा भवानी ग्रुप और सिद्धिविनायक गणेश मंदिर का चल समारोह

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
हर वर्ष की तरह इस बार भी नगर के टीचर्स कॉलोनी स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर और भवानी ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में विशाल चल समारोह निकाला जाएगा। समारोह को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गयी है। गणेश चतुर्थी के दिन मंदिर में गणेश की सुंदर और आकर्षक प्रतिमा भी विधि विधान के साथ विराजित की जाएगी। उल्लेखनीय है की यह नगर का एक मात्र गणेश मंदिर है जहां गौरी पुत्र प्रिय महेश श्री गणेश रिद्धि सिद्धि माता के साथ विराजित है। प्रतिदिन सुबह और शाम को यहां गणेश की आरती में भक्त जुटते है और भजन कीर्तन का दौर हमेशा जारी रहता है। गणेश महौत्सव के दौरान भी यहां प्रतिदिन महाआरती में बड़ी संख्या में भक्त आते है। मंदिर के पुजारी रामचंद्र शर्मा, हरीश शर्मा द्वारा गणेश का आकर्षक और मनमोहक श्रंगार गणेश महौत्सव में प्रतिदिन किया जाता है जो आकर्षण का केंद्र रहता है ।
ऐतहासिक होगा 16वां चल समारोह
सिद्धिविनायक गणेश मंदिर और भवानी ग्रुप के सभी सदस्यों ने मिलकर अनंत चैदस को मेघनगर में निकलने वाले विशाल चल समारोह को लेकर भव्य स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी है। समारोह में विशेष रूप से प्रदेश के युवा समाजसेवी हितेश पडियार, समाजसेवी सुरेश चन्द्र पूरणमल जैन , भाजपा जिला महामंत्री प्रफुल जैन, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया, पार्षद भूपेश भानपुरिया, मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता , मंडल महामंत्री सचिन प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य और महामंत्री कमलेश मचार, बाबु मचार, उद्योगपति गौरव खंडेलवाल भूरा भाई ठेकेदार आदि का विशेष सहयोग रहेगा। आयोजन समिति के अतुल गर्ग, धन्ना लाल धनगया, नटवर भाई पटवारी, संजय सोलंकी, मधु खंडेलवाल, शिवशक्ति गणेश मंडल के अध्यक्ष सूरज प्रजापति, मुकेश परमार, अरुण बारिया, कमलेश शर्मा, शशि नीमा, नितिन मोटवानी, गणेश मंदिर महिला गणेश मंडल और जीतू पंडित ने बताया कि चल समारोह को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है। इस बार चल समारोह में अखाड़े के साथ अलग अलग प्रदेशो के मनमोहक नर्तक दल एवं झांकी होगी। जगह जगह चल समारोह का स्वागत विभिन्न सामाजिक संगठनो द्वारा किया जाएगा। सिद्धिविनायक गणेश मंदिर एवं भवानी ग्रुप मेघनगर ने नगर और जिलेवासियों से आयोजन में आर्थिक सहयोग करने के साथ साथ आयोजन में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.