एसपी जैन ने पुलिस परिवारों की बीच पहुंचकर जानी उनकी समस्याएं

0

9झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से विपुल पांचाल की रिपोर्ट-       एसपी महेशचंद्र जैन ने पुलिस परिवारों के साथ पुलिस लाइन में एक बैठक आयोजित की। बैठक में पुलिस परिवारों ने एसपी महेशचंद्र जैन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसमे मुख्य रूप से भवन के खस्ताहाल और बिजली की समस्या बताई गई, सबकी समस्याओं को सुनकर एसपी जैन ने उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करने की बात कही। इस दौरान एसपी जैन ने बताया कि कल में लाइन में अपने अधिकारियों के साथ निकला तो चारों ओर प्लास्टिक पड़ा था, जिम भी अंदर से क्लिन नहीं थी। गंदगी और प्लास्टिक को लेकर उन्होंने परिवारों के साथ मिलकर लाइन की सफाई करने का निर्णय लिया रविवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सभी मिलकर श्रमदान करेंगे, हम पुलिस के लोग मिलकर झाबुआ को साफ सुथरा बनाए, लेकिन हमें शुरुआत अपने घर से अपनी पुलिस लाइन से करनी होगी हमारे देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत को लेकर जो कार्य कर रहे हे उसे हमें आगे बढ़ाना है आज हमने झाबुआ शहर के 4 कन्या छात्रवास में जाकर बेल की चार सब्जियों के बीज लगाए हैं जिससे उन्हें हरी सब्जी मिले और आंगन भी हरा भरा रहे। पुलिस लाइन में भी हमें घरों के बाहर बेलो वाली सब्जियां उगाना है जिससे हमारा आंगन बजी हरा भरा रहे और शुद्ध और ताजा सब्जियां भी खा सके हम सभी को मिलकर झाबुआ की पुलिस लाइन मध्यप्रदेश की सबसे स्वच्छ और सुंदर पुलिस लाइन बनाना है। इस मौके पर एसपी जैन के साथ उनकी पत्नी उषा जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा, आरआई मीणा एवं कोतवाली टीआई आरसी भास्करे मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.