एसपी के नेतृत्व में हाथीपावा की पहाड़ी पर श्रमदान कर हजारों पेड़ों को दिया जीवनदान

0

झाबुआ लाइव के लिए दिनेश वर्मा की रिपोर्ट
आज सुबह हाथीपावा पहाड़ी पर झाबुआ एसपी महेश चंद जैन के नेतृत्व में पेड़ों को पानी देकर जीवन दान देने का कार्य किया गया। आज सुबह शहर की हाथीपावा की पहाड़ी पर एसपी महेशचंद जैन के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, फारेस्ट के ट्रेनी कर्मचारी एवं शहर के प्रकृति प्रेमी नागरिक पंहुचे, जहां पर कुछ माह पूर्व ही पौधरोपण किया गया था वहां के पौधों को पानी देने के लिए जुट गए। इसके लिए पहले से ही पौधों को पानी देने के लिए पानी की व्यवस्था पुलिस विभाग के टैंकरों द्वारा की गई थी। इसके अतिरिक्त इस बार श्रमदान करने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निजी ट्रैक्टर एवं टैंकरों की व्यवस्था भी की गई ताकि अधिक से पेड़ों को पानी भी दिया जा सके। सुबह 8 बजे से ही श्रमदान करने लिए लोगों का पहुंचना प्रारंभ हो चुका था सभी लोग पहाड़ी पर पंहुचे ओर उन्होंने वहां मौजूद पेड़ जो कि वह पर लगाएं गए थे वहां पर बाल्टियां भरकर पानी पिलाने लगे। लगभग दो घंटे से अधिक समय तक श्रमदान चला और वहां मौजूद हजारों पेड़ों को पानी पिलाया। श्रमदान के दौरान सभी लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया और पूरे समय एसपी जैन ने लोगों का उत्साहवर्धन करते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.