एसडीएम ने स्वयं पहुंचकर बंद करवाई शराब की दुकान, आबकारी विभाग की उदासीनता व ठेकेदार की दबंगई से 10 मिनट में खुली दुकान

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद में एसडीएम पंचोली विदेशी शराब दुकान बंद करवाने पहुंचे, इस दौरान विदेशी शराब दुकान बंद तो कर दी लेकिन विडंबना देखिए कि एसडीम हर्षल पंचोली के जाते ही 10 मिनट बाद ठेकेदार ने दुकान फिर से खोल दी। गौरतलब है कि सोमवार शाम के समय एसडीएम खुद लाइसेंसी दुकान बंद करवाने पहुंचे और इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को निर्देश भी दिए थे। मामले के मुताबिक यह आबकारी दुकान शहर से गांधीचौक रूपगढ़ रोड स्थित है जहां पर अधिकारियों के निवास है तो वहीं इस मार्ग पर आबकारी विभाग का ऑफिस भी आता है। शहर के व्यस्ततम मार्ग पर यह शराब दुकान होने के चलते यहां पर शराब के शौकीन शराब खरीदते और यहीं आसपास बैठकर शराब पीते है और शराब में मदहोश होकर यहां से गुजरने वाले शहरवासियों के साथ लड़ाई, झगड़े पर आमदा हो जाते हैं। साथ ही शराबी अपशब्द बोलते हैं जिससे इस मार्ग से महिलाओं का निकलना दुशवार हो चुका है, लेकिन शराब दुकान से कुछ दूरी पर स्थित आबकारी विभाग के जिम्मेदारों को यह सब कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। शहरवासियों का कहना है कि आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों को कई बार शिकायत की गई लेकिन वे न जाने क्यों कार्रवाई से गुरेज करते हैं। लेकिन जब इस बात की भनक एसडीएम हर्षल पंचोली को मिली तो उन्होंने शराब दुकान को बंद करवाने खुद पहुंचे, दुकान तो एसडीएम साहब ने बंद करवा दी लेकिन उनके जाते ही शराब ठेकेदार की दंबगई देखने को मिली और उसने 10 मिनट के भीतर ही दुकान खोल दी। इसके बाद शराब के शौकीन फिर से शराब दुकान के आसपास बैठ कर शराब पीते दिखाई दिए। अब जिम्मेदार आबकारी अमले व ठेकेदार की दबंगई से शहरवासी काफी परेशान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.