लोकायुक्त पुलिस के गिरफ्त मे रीडरशिकायत करने वाला युवक
लोकायुक्त पुलिस इंदौर की एक टीम ने पेटलावद एसडीएम आफिस मे छापामारी करते हुए एसडीएम रीडर ” रमेशचंद्र लछेटा” को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । लोकायुक्त पुलिस के अनुसार ” जूनापानी” गांव के निवासी ” रुपा गुंडिया” का धारा -110 का एक पेंडिंग मामला निपटाने के लिए यह रिश्वत मांगी गयी थी मगर फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दी ओर आज योजना बनाकर रीडर को धर दबोचा गया ओर उसके हाथ धुलवाये गये तो पानी रंगीन हो गया । लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि 1500 रुपये मे बात तय हुई थी रीडर 500 रुपये पहले ही दे चुका था ओर आज 1000 रुपये शेष देना तय था । रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं मे केस दर्ज किया गया है ।