एसडीएम की जनसुनवाई के निकल रहे है सार्थक परिणाम

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
सरकार का मुख्य मकसद आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुए जल्द से जल्द मामले का निराकरण करने की मंशा होती है और यदि सरकार की इस मंशा का क्रियान्वयन करने वाले अधिकारी अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी से निभाए तो आमजन की समस्या धीरे धीरे समाप्त हो जाएगी। इसी बात को सार्थक करने के लिए पेटलावद के एसडीएम व आईएस हर्षल पंचोली द्वारा प्रत्येक मंगलावार को जनपद कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की जा रही है।

14 मामले आए सामने-
मंगलावर 24 जुलाई को स्थानीय जनपद सभा कक्ष मे जनसनुवाई को एसडीएम हर्षल पंचोली की उपस्थित में विभिन्न मामलों व विभागों के 14 शिकायती आवेदन प्राप्त हुऐ जिस पर से एसडीएम पंचोली के द्धारा विभिन्न विभागो को तत्काल मामले का निराकरण समय सीमा मे करने हेतु निर्देशित किया।

दिव्यांग को दी ट्राइसिकल
जनसुनवाई मे झकनावदा क्षेत्र के निवासी विरम सिर्वी के द्वार उसकी पत्नी अनिता के दोनों पैर से दिव्यांग होने के कारण सहायता की मांग का आवेदन एसडीएम हर्षल पंचोली को सौंपा, इस मौके पर सीईओ एम घनघोरिया जिस पर से एसडीएम द्वारा तत्काल जनपद पंचायत से दिव्यांग महिला अनिता के पति विरम को ट्राइसिकल उपलब्ध करवाई जिसे पाकर विरम खुशी खुशी घर लौटा।

कर्मचारियों पर सख्ती
जनसनुवाई के बाद जनपद सभा हाल में ही क्षेत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों व पटवारियों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न विभागों की समीक्षा करने के दौरान विभिन्न विभागों के कर्मचारियों पर काम मे लापरवाही करने से एसडीम द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त लहजे में समय सीमा मेे काम करने के निर्दश दिए। वही कुछ कर्मचारियों का बैठक में ध्यान नहीं होने और मोबाइल में व्यस्स्त होने पर एसडीएम द्वारा सबंधती कर्मचारी को डाट भी पिलाई और भविष्य मे पुनरावृति नही करने की चेतावनी भी दी। वही राजस्व विभाग व स्वास्थ विभाग सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के उपर एसडीएम द्वारा सख्ती दिखाई गई।
जनता ने की प्रशंसा
एसडीएम पंचोली द्वारा की जा रही सख्त कारवाई पर पेटलावद क्षेत्र की जनता ने एसडीएम की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.