एसटी-एससी एक्ट के विरोध में नगर रहा मुकम्मल बंद, सवर्ण वर्ग ने रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
एसटी-एसी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने के विरोध में बिना मुनादी के संपूर्ण नगर शांतिपूर्ण बंद रहा। नगर के समस्त व्यापारियों व नगरवासियों ने दलगत राजनीति की परे रखते हुए बंद को समर्थन दिया व रैली में शामिल होकर ज्ञापन सौंपा। देर शाम से ही विभिन्न संगठनों एवं संघों द्वारा बंद का निर्णय लेते हुए बंद का समर्थन किया। बिना किसी दबाव प्रभाव के स्वप्रेरणा से सभी व्यापारियों ने अपने व्यवसाय बंद रखे। सवर्ण व्यापारियों द्वारा शांति पूर्ण बंद रखते हुए अपना विरोध प्रकट करने के लिए नगर के प्रमुख चौराहे पर काले झंडे लगाकर अपना मौन विरोध भी प्रकट किया। इसके पश्चात समस्त व्यापारी एवं युवा अपने वाहनों से बंद को प्रभावी बनाने हेतु नगर में निकले व जिन व्यापारियों की दुकाने खुली थी उन्हें गुलाब का फूल भेंट कर बंद का समर्थन करने का निवेदन किया। दोपहर 3 बजे समस्त व्यापारी एवं सवर्ण जन आजाद चौक पहुंचे। व्यापारियों ने भाजपा देखी न कांग्रेस सिर्फ इस बंद को समर्थन देने व एक्ट को लेकर फैसला बदलने के विरोध स्वरुप रैली में शामिल हुए। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए व्यापारी, सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के नगर वासियों ने रैली के रुप में तहसील कार्यालय पंहुच कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एसटी-एसटी एक्ट में बिना जांच गिरफ्तारी न किये जाने को लेकर व एक देश एक कानून व आरक्षण को समाप्त करने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाणे एवं एसडीओपी एमएस गवली को सौंपा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.