एमपी ऑनलाइन की दुकान में फर्जी प्रमाण बनाकर रुपए वसूलने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में

0

आरिफ हुसैन,चन्द्रशेखर आज़ादनगर-

नगर में एमपी ऑनलाइन की दुकान में फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले आरोपीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार दुर्गेश राठौड़ पिता बाबूलाल राठौड़ उम्र 25 वर्ष निवासी आज़ाद नगर के द्वारा फर्जी प्रमाणपत्र बनाए जाते थे फरियादी संजय पिता बबला बारिया उम्र 50 वर्ष ने पुलिस थाना आज़ाद नगर में मय दस्तावेज के आवेदन दिया की प्रमाणपत्र बनाने के 800 से 1000/- रुपए लिए जा रहे है। जिसे थाना प्रभारी कैलास बारिया ने संज्ञान में लेते हुए आरोपी दुर्गेश राठौड़ के द्वारा संचालित की जा रही एमपी ऑनलाइन की दुकान से जप्त दस्तावेज जन्म प्रमाणपत्र की रंगीन छायाप्रति 8, जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए भरे गए फार्म 9, मय लेपटॉप डेल कम्पनी का जप्त किया। आरोपीत दुर्गेश राठौड़ पिता बाबूलाल राठौड़ द्वारा अपनी एमपी ऑनलाइन दुकान से एक दिन में प्रमाण पत्र बना कर दिया जा रहा था जो आम लोगों को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के 800 से 1000 रुपए लेकर प्रदाय करता था। आरोपी दुर्गेश पिता बाबूलाल राठौड़ उम्र 25 वर्ष द्वारा उक्त नियमो के विपरीत फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र जारी कर एवं लूट रचना कर छल किया आरोपी के खिलाफ धारा 420, 468 के तहत धोकाधड़ी करने का मामला दर्ज कर आरोपी को जोबट कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.