एमपीइबी ने थमाए गरीबों को हजारों के बिल

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट
मप्र विद्युत मंडल द्वारा इस माह मलिन बस्ती में गरीब लोगों को हजारों रूपए के बिल दे दिए गए, जिसे लेकर गरीब वर्ग के लोगों में आक्रोश था। कई लोग विद्युत मंडल पहुंच गए। जहां उन्होने इतना अधिक बिल आने से लोगों में नाराजगी है। मलीन बस्ती में रहने वालों को इस बार हजारों रूपए के बिल आए। जबकी हर बार 200 से 400 रूपए तक का बिल आता था। गरीबों का कहना है कि हम इतना कमाते भी नहीं है जितना इस बार बिल आ गया है। जिस कारण हमारी स्थिति काफी खराब है। हम इतना बिल नहीं भर सकते है।
इस मुद्दों को लेकर सभी महिलाएं व पुरूष विद्युत मंडल के कार्यालय पहुंचे औश्र वहां एई वीरेंद्र सिंह सोलंकी को शिकायत लिखित में दी गई। जिसकी रसीद अधिकारी के द्वारा नहीं दिए जाने पर लोगों ने हंगामा किया जिसके बाद रसीद दी गई। अधिकारी के द्वारा महिलाओं व पुरूषों के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा उनकी समस्या के निराकरण में आना कानी भी की गई। जिस कारण लम्बे समय तक विवाद चलता रहा। आवेदन के साथ नागरिकों ने अपने बिलों की फोटो काफी भी दी।
लम्बे समय से जमे अधिकारी
लम्बे समय से अधिकारी,लाईनमैन व कर्मचारी अपने मनमानी करते है। नागरिकों की शिकायतों की ओर ध्यान नहीं देते है। तथा अभद्र व्यवहार करते है। जब कोई कुछ कहता है तो आगे शिकायत करने की बात कहते है और कहते है हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता है।
यदि कोई अपनी समस्या ले कर बार बार आफीस में जाते है तो उनको धमकाया जाता है तथा नोटिस देने की बात कहीं जाती है।
अवैध कनेक्शन पर रोक लगे
नागरिकों में आक्रोश था कि जो लोग अवैध रूप से बिजली कनेक्शन ले रखे है उनके उपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और जो गरीब लोग हर माह बिल भर रहे है उन्हे गलत बिल दिए जा रहे है। जिससे नागरिकों में आक्रोश है। रिडिंग वाचक सही तरीके से रिडिंग नहीं ले रहा है। जिस कारण बिल में गड़बड़ हो रही है। जिसका खामीयाजा नागरिकेां को भुगतना पड रहा है।
नागरिक मुकाम अहमद का 2327 रूपए, अफरोज खान 7500 रूपए, रूखसाना मोहम्मद 4847 रूपए, शंकर भूरिया 1300, फरीद खान 3800, नंदकिशोर सोनी 2847 व देवेंद्र के 8861 रूपए का बिल आया। इन सभी उपभोक्ताओं का कहना है कि हमारा प्रतिमाह 500 रूपए से अधिक बिल नहीं आता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.