एमडीएम में घटिया भोजन देने पर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
समूह द्वारा दिए जा रहे घटिया और गुणवत्ताहीन मध्याह्न भोजन को लेकर ग्राम नरसिंहपुरा के 40 से 50 ग्रामीण इकठ्ठा होकर एसडीएम सीएस सोलंकी के पास शनिवार को दोपहर 5 बजे पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा। एसडीएम सोलंकी को ज्ञापन देते हुए ग्रामीणों ने बताया कटारा स्वयं सहायता समूह वर्ष 2011 से मध्याह्न भोजन बनाता आ रहा है। इस समूह ने आज तक कभी मीनू अनुसार भोजन नही बनाया। न ही कभी उच्च गुणवत्ता का भोजन बनाया है। आश्चर्य की बात यह है कि उक्त समूह आंगनवाड़ी में सिर्फ मंगलवार को खाना देता था, लेकिन पिछले 2 माह से इस समूह ने आंगनवाड़ी में खाना देना ही बंद कर दिया। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया ग्रामवासियों ने इस समूह की शिकायत एक आवेदन व ग्रापं का प्रस्ताव संलग्न कर सीईओ वीरेंद्रसिंह रावत को की थी। सभी दस्तावेजों के आधार पर पहले तो सीईओ ने 20 जून को कटारा समूह को हटारा दूसरा समूह एकल्व्य स्वयं सहायता समूह का आदेश जारी किया था, लेकिन बिना कारण बताए बाद में सीईओ ने 21 जून को फिर से कटारा स्वयं सहायता समूह का संशोधन आदेश जारी कर दिया।
समूह के लोग करते हैं दंबगई
गांव वालों के कहने पर कटारा समूह द्वारा जो लोग बोलते है उन्हें डराया-धमकाया जाता है और कहता है तुम पूरे गांव वाले मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते हो। ग्रामीणों ने उक्त समूह को ग्राम से तत्काल हटाकर किसी अन्य समूह को मध्याह्न भोजन देने के ओदश जारी करने की मांग की, जिससे बच्चों को उच्च गुणवत्ता का भोजन समय पर मिल सके। इस पर एसडीएम सोलंकी ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उक्त समूह को हटाकर दूसरे समूह की नियुक्ति की जाएगी। ज्ञापन देने में सरपंच कमली, जगदीश, मानसिंह, अमरसिंह, मोहन, चम्पालाल, दशरथ, देवचंद, हीरा, बालू, हेमराज, गिरधारी, नरसिंह, ऊंकार, शोभाराम आदि मौजूद थे।