एनएसयूआई ने महाविद्यालय का प्रवेश द्वार बंद कर की जमकर नारेबाजी कक्षाएं नहीं होने दी संचालित

0

10झाबुआ। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा संगठन के प्रदेश स्तरीय आव्हान पर लंबे समय से महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीं होने, छात्र-छात्राओं के आवास गृह की राशि जमा नहीं किए जाने एवं सभी संकायों में प्रथम सेमेस्टर मे प्रवेशं सीटे बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को सुबह उग्र प्रदर्शन किया गया। जिसके तहत महाविद्यालय का प्रवेश द्वार बंदकर जमकर नारेबाजी की। पश्चात सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता छात्र-छात्राओं के साथ धरने पर बैठे गए। सोमवार सुबह 10 बजे जैसे ही कॉलेज का समय शुरू हुआ, एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने प्रवेश द्वार पर खड़े होकर एवं उसे बंद कर प्रवेश प्रक्रिया के अलावा अन्य किसी भी छात्र-छात्रा को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया और महाविद्यालय एवं डीएवीवी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं का जमावड़ा हो गया। इसके बाद विरोध प्रदर्शन के क्रम में सभी धरने पर बैठ गए, दोपहर करीब 1 बजे तक धरना दिया गया। यह धरना प्रदर्शन एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर के नेतृत्व में किया गया।
छात्र-छात्राएं हुए परेशान
धरना प्रदर्शन के चलते कक्षाएं संचालित नहीं होने से इसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ा। उनका अध्ययन सहित अन्य कार्य प्रभावित हुआ। केवल प्रवेश प्रक्रिया जारी रहीं। प्रदर्शन के दौरान एसएसयूआई के रिजवान खान, सौरभ ठाकुर, राजेश भूरिया, अमरा भाबोर, दरियाव सिंगाड़, गजेन्द्र चैहान, सुनील चैहान, कमलेश भूरिया, रवि अजनार, अकलेश भूरिया, सुरमल भूरिया, शैलेन्द्रसिंह चैहान, दीपू डोडियार सहित बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.