एटीएम बंद होने का फोन कर धोखे से निकाल ली दो एटीएम से 7,400/-की राशि

May

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
मंगलवार को हरीश पिता अमरसिंह गुर्जर और उनके चाचा मांगू गुर्जर के मोबाइल पर 7808918488 से फोन आया कि हम बैंक से बोल रहे हैं और आपका एटीएम बंद हो गया है इसलिए एटीएम नंबर दो। इस पर हरीश ने अपना एटीएम नंबर दे दिया, जिसमें एक हजार रुपए थे। थोड़ी देर बात फिर से उसी नंबर से फोन आया और कहा गया कि आपका एटीएम एक घंटे के भीतर चालू हो जाएगा इसके लिए आप दूसरा व्यक्ति का एटीएम बता दे जिससे कि आपका एटीएम चालू होने में सहूलियत होगी। इस पर हरीश ने अपने चाचा मांगू गुर्जर का एटीएम नंबर दे दिया जिसमें 6 हजार 400 रुपए थे और एटीएम चालू होने का इंतजार करने लगा, लेकिन वहां से कोई फोन नहींआने पर हरीश व उसके चाचा मांगू गुर्जर बैंक में पूछताछ के लिए गए, जहां पर उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट में तो बैलेंस ही नहींहै। इस पर वे बैंक मैनेजर से मिलकर अपने साथ हुई घटना को बताया। लेकिन वहां पर कुछ नहींहुआ देख चाचा-भतीजे कोतवाली थाने पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की।