झाबुआ। जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने बताया कि जिला पंचायत की शिक्षा समिति की बैठक पिछले एक वर्ष से नहीं हुई है। जिले की सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा बाले-बाले ही शिक्षण सामग्रियों की खरीदी कर उसमें भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिले के अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। भूरिया ने कहा कि वह स्वयं एवं जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत की शिक्षा समिति की बैठक आयोजित करने के लिए कई बार अधिकारियों को कह चुके है, लेकिन न तो इस ओर कलेक्टर और न ही जिला पंचायत सीईओ द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है। उधर जिले की सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिना जानकारी दिए भारी राशि से शैक्षणिक सामग्रीयों की खरीदी कर उसमें भ्रष्टाचार करने में लगी हुई है।
आयुक्त भोपाल को करेंगे शिकायत
भूरिया ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि सहायक आयुक्त द्वारा प्राचार्यों को शैक्षणिक सामग्री वितरण में घोटाला किया जा रहा है। कई बार जिपं सदस्य बैठक आयोजित करने के लिए कह चुके है, लेकिन अधिकारियों के कानो में जंू तक नहीं रेंग रहीं है। सहायक आयुक्त भ्रष्टाचार की मलाई चाट रहीं है। भूरिया ने कहा कि यदि अतिशीघ्र जिला पंचायत की शिक्षा समिति की बैठक आयोजित नहीं करवाई गई तो वे एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष तथा सदस्य इसकी शिकायत आयुक्त भोपाल को कर कार्रवाई की मांग करेंगे।
Trending
- उपनिरीक्षक शिवा तोमर ने लिया चौकी उमराली का चार्ज
- ऑनलाइन बुलाए थे जूते, बॉक्स खोला तो पुराने जूते निकले
- दुकान पर बैठे बच्चे को गुमराह कर दो युवकों ने शातिराना तरीके से गल्ले से उड़ाए 50 हजार रुपए, पुलिस जुटी जांच में
- महाराणा पुंजा भील जनकल्याण संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन
- ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन
- पटाखा विक्रेता अपने नियत स्थान से ही पटाखा विक्रय करें – कलेक्टर डॉ बेडेकर
- पुलिस ने दबिश देकर गांजे के पौधे जब्त किए, अन्य फसल के साथ गांजे के पौधे लगाए थे
- पुलिस ने किया फ्लेग मार्च किया, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था देखी
- कोयले से भरे ट्राले ने तोड़े थे बिजली के खंभे, पुलिस और बिजली कंपनी ने अब तक नहीं की कोई कार्रवाई
- पुलिस ने पकड़ी ढाई लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब
Prev Post
Next Post