झाबुआ लाइव के लिऐ ” झकनावदा” से ” जितेंद्र राठौड
झकनावदा के नवागत चौकी प्रभारी ने आते ही अपना जलवा बिखेरना चालु कर दिया. झकनावदा के नवागत चौकी प्रभारी रामजी मिश्रा ने अपनी टीम और वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन मे सत्रह दिनो के अल्पअवधी मे तिन स्थायी वांरटीयो को पकडा जो संघीन अपराधो मे पिछले कई समय से फरार चल रहै थे.
………………………………………
ये है तीन वांरटी.
1…गोबरिया पिता रामा कतिजा नि. सुखनेडा. धारा452.323.294.506.427.325भादवि.मे छ साल से फरार था.
2.धर्मा पिता रामचन्द्र भाबर नि. बनी. 25b. आम्सएक्ट मे दौ वर्ष से फरार था.
3.बहादुर पिता तोलिया मावी नि. कांनाकुआ का धारा 363.366भादवी मे घटना के बाद से ही फरार था.
………………………..
तीनो ही वांरटी फरारी एंव इनामी थे.
जिन्हे गिरफ्तार करने के लिए नवागत एसपी संजय तिवारी के निर्देश पर एसडीओपी राकेश व्यास के निर्दैशन मे थाना प्रभारी के. एल डांगी ने चौकी प्रभारी सब इस्पेक्टर रामजी मिश्रा के नेत्तव मे टीम गठित कि थी. जिसमे एएसआई राजैन्द्र शर्मा प्रधान आरश्रक हरिराम चन्दपालसिह आरश्रक दिनेश रूपसिह अविनाश आदि सदस्य टीम मे थे.
एसडीओपी ने कि पुरस्कत करने कि घोषणा….
पेटलावद एसडीओपी राकेश व्सास ने झाबुआ लाइव से बातचित मे झकनावदा पुलिस को बंधाई देते हुए पुलिस अधिश्रक महोदय के माघ्यम से पुरी टीम को पुरस्कत किया जायगा.