एक काउंटर, बैंककर्मी चार, नोट एक्सचेंज की कतार में सैकड़ों ग्रामीण

0

झाबुआ लाइव के लिए कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट-
नगर में एक मात्र नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक होने व उसमे भी सिर्फ चार लोगों का स्टाफ होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना करना पड़ रहा है। कल्याणपुरा समेत आसपास से सैकड़ों ग्रामीण बैंक खुलने के पहले सुबह से ही कतार में खड़े हो जाते हैं, और देर शाम तक कतारों में भूखे-प्यासे खड़े रहते हैं। नोट एक्सचेंज को लेकर दिनभर खड़े रहने के बावजूद भी कईयों को अपने पुराने नोटों से मुक्ति नहीं मिल पाती है। वजह है बैंक में स्टाफ की कमी व एक काउंटर जिस पर नोटों का एक्सचेंज किया जा रहा है। कल्याणपुरा के नागरिकों ने बैंक मैनेजमेंट से मांग की है कि वह बैंक में काउंटर के साथ स्टाफ बढ़ाए जिससे लोगों को राहत मिले। इसके साथ ही कई लोगों का कहना है कि जिला सहकारी बैंक को भी कहे कि वह भी पैसों के लेन देन हेतु व्यवस्था करे जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.