एक्सक्लूसिव वीडियो न्यूज : रात ढाई बजे जनता के बीच मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस मुद्दे पर दी सफाई

0

रितेश गुप्ता थांदला

मध्यप्रदेश में विगत चार दिनों से दस लाख आदिवासी तेंदूपत्ता बीनने वाले श्रमिकों को कथित रूप से हिंसा के लिए जिम्मेदार रसायन युक्त जूते-चप्पल बांटने के आरोपों से जूझ रहे शिवराजसिंह चौहान ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष बीती रात ढाई बजे थांदला की जनसभा जनता के सामने रखते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया। शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस कभी उन्हें नालायक कहती है तो कभी जनरल डायर तो कभी वैश्या कह डालती है, कभी आरक्षण समाप्त करने की अफवाह उड़ाती है तो अब कह रही है कि शिवराजसिंह चौहान ने आदिवासियों को कैंसर के विषाणु युक्त जूते-चप्पल बांटे हैं। शिवराजसिंह ने इस मुद्दे पर कांग्रेसियों को निशाने पर लिया और एक तरह से सफाई देते हुए कहा कि ‘ऐ भगवान के भोलो अपनी जनता को मारने का पाप कोई करता है क्या?’ गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ समेत कई आदिवासी संगठन चप्पल बांटने के मुद्दे पर हमलावर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.