एकात्मक मानव यात्रा में हजारों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमण्डलिया की रिपोर्ट

मेघनगर की जनता ने हजारों की संख्या में आदि शंकराचार्य अष्टधातु संग्रहण एवं मानव एकात्मक की यात्रा में एकत्रित होकर इतिहास रचा जहां जहां तक देखो वहां वहां तक प्रत्येक गली प्रत्येक मोहल्ले एवं प्रत्येक मुख्य बाजारों में महिला एवं पुरुष हाथ में भगवा ध्वज लिए साथ में अष्टधातु का कलश लिए एक ही नाम एक ही नारा एकता का परिचय देते हुए घर घर से मेघनगर विकासखंड के प्रत्येक गांव एवं फलियो से निकलकर वनवासी भाई बहन बुधवार को सुबह 11 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर एकात्मक यात्रा में सम्लित होने पहुंचे। जहां ओंकारेश्वर से 19 दिसंबर से प्रारंभ हुई यात्रा बन, रानापुर, झाबुआ, अंतरवेलिया होती हुई दोपहर 12 बजे मेघनगर से आरंभ हुई जिसमें भगवा ध्वज से लहराता हुआ एक बड़ा रथ LED वाहन साथी पीछे एकात्मक मानवता यात्रा की धर्म ध्वजा कलश एवं आदि शंकराचार्य की चरण पादुका थाली में सुसज्जित होकर पूज्य संतों का पदार्पण मेघनगर में हुआ। जिसमें परम पूज्य श्री समवीत सोम गिरी महाराज बीकानेर श्री महंत भूमानंद सरस्वती महाराज गोरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री नारायण व्यास को श्री पर्वत जी मकवाना यात्रा संयोजक महंत श्री दयाराम दास महाराज पीपल खूंटा महंत श्री मुकेश दास महाराज महाकाली धाम महंत श्री बद्री दास महाराज शंकर मंदिर मेघनगर महंत मुकेश दास महाराज फुटतलाव आदि संतों ने मेघनगर में प्रवेश किया तत्पश्चात स्थानीय लोकप्रिय विधायक कल सिंह भाभोर ने अपने हाथ एकात्मक यात्रा की धर्मध्वजा थामी एवं सिर पर महंत आदि शंकराचार्य की चरण पादुका को रखकर प्रेम सिंह भाबर लाभार्थी रहे ,जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भाभर ने सिर पर कलश उठाकर यात्रा का शुभारंभ किया यात्रा में सर्वप्रथम मेघनगर का स्थानीय बैंड उसके बाद स्थानीय भाजपा महिला मोर्चा के तत्वाधान में 108 कलश की विशाल यात्रा तत्पश्चात स्थानीय संगीत कलाकार शशांक तिवारी के भक्ति मय गीत एवं नगर एवं वनवासी क्षेत्र की हाजरो की संख्या में धार्मिक जनता माता बहनों इस आयोजन में उपस्थित रहे मानो आसमान से ब्रह्मा विष्णु महेश उतर कर खुद इस जन सैलाब को आशीर्वाद देना पधारें।

*जगह-जगह हुआ ऐतिहासिक यात्रा का स्वागत*
सर्वप्रथम यात्रा का स्वागत नगर परिषद की संपूर्ण टीम ने किया उसके बाद राम दल अखाड़ा समिति प्रजापति परिवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ चौराहा पर अखिल भारतीय विश्व हिंदू परिषद सैलानी मोहल्ले में मुस्लिम समाज एवं सर्वधर्म समादर मंच भंडारी चौराहे पर हिंदू जागरण मंच तहसील पत्रकार संघ ,भारतीय पत्रकार संघ मेघनगर पत्रकार संघ शंकर मंदिर रोड पर पार्षद मेना केवट एवं उत्सव महिला मंडल आजाद चौक पर गणेश महिला मंडल ज्ञान मंदिर के पास ABVP छात्र संघ बस स्टैंड के समीप गोकुल ग्रुप स्थानक के पास पंचाल समाज ब्लॉक ऑफिस चौराहे पर बिसप स्वामी, इसाई समाज साईं चौराहे पर साईं मित्र मंडल एवं युवा मोर्चा रेस्ट हाउस के समीप भारतीय जनता पार्टी एवं रोटरी क्लब अपना मेघनगर स्थानीय दशहरा मैदान पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के स्वागत सम्मान किया गया साथी भाजपा महिला मोर्चा की ओर से पेयजल की सुंदर व्यवस्था दशहरा मैदान पर की गई व जगह जगह रंग व फूल की रंगोली महिला महिला मोर्चा की बहनों द्वारा बनाई गई।

*संगोष्ठी कार्यक्रम एवम 419 कलश के साथ धातु संग्रहण दशहरा मैदान पर* ऐतिहासिक मानव एकात्मक यात्रा का स्वागत करने के बाद आमंत्रित सभी महंतों का स्वागत किया गया स्वागत की कड़ी में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाभर द्वारा परम पूज्य सोमवित गिरी महाराज महंत,सरस्वती जी,महंत दा राम दास जी एवं महंत मुकेश दास जी महाराज का स्वागत किया गया नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नटवर बामनिया द्वारा श्री नारायण जी महंत बद्रीदास जी का स्वागत किया गया महिला मोर्चा के जिलाअध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया द्वारा यात्रा के संयोजक श्री पर्वत जी मकवाना महंत मुकेश दास जी महाराज पीपलखुटा का स्वागत एवं सम्मान किया गया श्री पुरुषोत्तम जी प्रजापत द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता का सम्मान किया गया परम पूजनीय समवित जी महाराज ने अपने उद्बोबोधन में मानव अपने लक्ष्य को निर्धारित करने की बात कही व स्वागत भाषण क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कल सिंह भांवर द्वारा किया गया एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाभर ने भी संबोधन में महिला को धर्म के प्रति जोड़ने की बात कही आभार व्यक्त मुकेश पुरुषोत्तम प्रजापत ने किया इस अवसर पर मेघनगर के भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक नगर के जिला महामंत्री प्रितेश भानपुरिया सचिन प्रजापत युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल आजजा मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री राजू डामोर आजजा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बाबू मचार जनपद उपाध्यक्ष श्री नवल नगर परिषद के सीएमओ श्री तोषनीवाल जनपद के सीईओ श्री रावत एसडीओपी श्री एन एस रावत जिला समन्वयक श्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर नगर की समन्वयक टीना शर्मा एवं मेघनगर के समस्त पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.