एएनएम की सेवानिवृत्ति के बाद बरवेट उपस्वास्थ्य केंद्र के मरीज हो रहे परेशान

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट
ग्राम बरवेट में पिछले कई वर्षो से जारी स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर चल रहा उप स्वास्थ्य केन्द्र यहां पदस्थ एएनएम के सेवानिवृति के बाद अब परेशानी झेल रहा है। हालांकि यहां पर एक अन्य एएनएम को आतिरिक्त प्रभार दिया गया है लेकिन उनको अपने मूल स्थान से ही फुर्सत नहीं मिलती है। बरवेट अंचल यू तां करीब एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों का मुख्य केन्द्र बिंदु है जहां प्रतिदिन मरीजों की आवाजाही लगी रहती है, वर्तमान में यहां वर्तमान सुविधा नाकाफी है। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग वर्षो से की जा रही है लेकिन विडंबना है कि सुविधाओं के विस्तार करना तो दूर जो व्यवस्था यहां पर है उसे भी सुचारू रूप से जारी नही रखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के संकल्प को दोहरा रही है, लेकिन ग्रामीण इलाको की तरफ देखने के फुर्सत किसी के पास नहीं है। बरवेट में करीब एक माह पूर्व एएनएम सेवानिवृत हो गई है ऐसे में उप स्वास्थ्य केन्द्र पर कोई जबाबदार नहीं रहता है। समस्या के स्थाई समाधान के लिए यहां पर स्थाई एएनएम की नियुक्ति की जाना चाहिए।
आशा कार्यकर्ता और प्रभारी के भरोसे
वर्तमान में उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्रतिदिन खोलने का दायित्व आशा कार्यकर्ता के जिम्में है। यही नहीं यहां पर आतिरिक्त प्रभार लेने वाली एएनएम मंजुबाला पंवार को अपने मूल स्थान के कार्यो से ही समय नहीं मिलता ऐसे में वे दोहरी जिम्मेदारी उठा रही है, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बरवेट में स्थाई एएनएम की नियुक्ति की जाए।
भवन भी जर्जर हो रहा
वर्तमान में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन की हालात भी काफी खराब है। जर्जर होते कमरे और अन्य सुविधाएं भी पोल खोल रही है। बरसात के दिनो में टपकने वाली छत को भी मरम्मत का इंतजार है। कुल मिलाकर आम आदमी को स्वस्थ तन देने वाला भवन और उसकी व्यवस्था दोनों ही अवस्वस्थ दिखाई दे रही है। ग्रामीणों को इन अव्यवस्थाओं में सुधार होकर एक बेहतर सुविधा का इंतजार आज भी है।
सुविधाओं का विस्तार जरूरी
बरवेट पंचायत क्षेत्र ग्राम पंचायत महुडीपाडा, डाबडी, देवली, हमीरगढ़, कालीघाटी, बावडी, जामली, भीलकोटडा, सहित अन्य करीब एक दर्जन भर पंचायतों को मुख्य केन्द्र बिन्दु है। जहां बैंक, हायर सेकंडरी स्कूल आदि अन्य सुविधाओं के लिए ग्रामीण प्रतिदिन आना जाना करते है। यहां पर स्वास्थ्य के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की दरकार है, ताकि उचित और बेहतर सुविधा के लिए मरीजों को इलाज के लिए शहरों का रुख न करना पड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.