उल्लास के साथ मनाये जाने को लेकर निकाली निवेदन यात्रा

0

झाबुआ ।

3वर्ष प्रतिपदा, हिन्दू नव वर्ष को परम्परागत रूप से मनाने एवं विक्रम संवत् 2072 का शास्त्रोक्त तरीके से आगमन पर स्वागत करने के लिए हिन्दू नव वर्ष उत्सव समिति के बैनर तले नगर में हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर राजवाडा चैक से निवेदन यात्रा का आयोजन किया गया। निवेदन यात्रा स्थानीय राजवाडा चैक से प्रारंभ होकर नेहरू मार्ग होती हुई आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट होकर बस स्टेंड तक पहुंची तथा वहां से थांदला गेट होकर रूनवाल बाजार, लक्ष्मीबाइ्र मार्ग होते हुए राजवाडा चैक पर समापन हुई । आयोजन समिति के ओपी राय, ओपी शर्मा, गणेश उपाध्याय, मनोज सोनी, जितेन्द्र पटेल ने बताया कि नववर्ष को परम्परागत तरीके से स्वागत करने के लिए नगर में काफी उत्साह दिखाई दिया है। पूरा नगर नये साल के आगमन के स्वागत के लिये केसरियां ध्वज से पट गया। निवेदन यात्रा में नगर के सभी समाजों के प्रतिनिधियों, समाज सेवियों, धार्मिक एवं आध्यात्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा नगर वासियों को गुडी पडवा,वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर प्रातः 7 बजे राजवाडा चैक से निकलने वाली प्रभातफेरी में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया गया। राजवाडा चैक पर आज वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर रात्रि 9 बजे से अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा जिसमें सुश्री दीप्ति मिश्रा गीत गजल मुंबई, कमलेश बसंत व्यंग एवं गीत अलवर राजस्थान, कर्नल व्हीपी सिंह वीर रस बडौदा, सुमित मिश्रा वीर रस ओरछा, अर्चना अंजुम गीतकार इन्दौर, दीपक पारीख हास्य भीलवाडा, सुरेन्द्र यादवेन्द्र हास्य बांसवाडा राजस्थान एवं सूत्रधार शषिकांत यादव सबरस देवास अपनी रचनाओं से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। हिन्दू नववर्ष उत्सव समिति ने नगर एवं अंचल के सभी रसीक श्रोताओं एवं धर्मप्राण जनता से हिंदू नववर्ष के स्वागत पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागी होने की अपील की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.