उऩ्नई में आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

0

झाबुआ। टीकाकरण बच्चों और गर्भवती माताओं दोनों के लिए जरूरी है। स्वस्थ्य बच्चे ही स्वस्थ और मजबूत भारत की ओर ले जाने में महती भूमिका निभाएंगे। इसलिए टीकाकरण जरूरी है, समय पर बच्चों को भी टीकें लगाएं और विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाएं। यह बात क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय (डीएफपी) झाबुआ और इंदौर कार्यालय द्वारा पेटलावद विकासखंड के उन्नई में आयोजित जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर में डॉ. सुशील पंवार ने कही। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी जयबाला भालेवाड़ेकर ने माताओं और कार्यक्रम में मौजूद किशोरियों से अनुरोध किया वे हरी सब्जियों से दोस्ती कर कुपोषण को मात दे सकती हैं ।  उन्होंने कहा कि  महिलाओं को टिटनेस के दो टीके लगाने के साथ यदि महिला एनीमिक है तो उसे आयरन की गोलियां नियमित रूप से दी जानी चाहिए। अब एनीमिक किशोरियों और महिलाओं को 100 की जगह 200 गोलियां देने का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने मिशन इंद्रधनुष के तहत शिशुओं के संपूर्ण टीकाकरण की विस्तार जानकारी देते हुए ग्रामीणों से अपील की कि वे आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सतत संपर्क में रहे तथा शिशुओं का निर्धारित समय अनुसार टीकाकरण कराएं । ताकि शिशु की जानलेवा सात बीमारियों से रक्षा हो सके । उन्नई ग्राम के सरपंच देवेन्द्र मेड़ा ने माताओं और बहनों से टीकाकरण पर जोर देते हुए गांव को स्वस्थ और मजबूत बनाने की अपील की। कार्यक्रम में जनपद पंचायत के सदस्य थोमस मावी ने भी लोगों को संबोधित करते हुए लोगों से इंद्रधनुष मिशन को सफल बनाने और स्वस्थ भारत के निर्माण की अपील लोगों से की ।

 नुक्कड़ नाटक से अंधविश्वास मिटाने का संदेश

कार्यक्रम के दौरान गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों प्रस्तुत किए गए नाटकों ने दर्शकों को खूब गुदगदाया। इन नाटकों में मनोरंजन के साथ संदेश भी छुपा था। नाटक के माध्यम से क्षेत्रीय बोली में लोगों तक टीकाकरण और अंधविश्वास से दूर रहने का संदेश लोगों तक पहुंचाने में कामयाब रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ माता और शिशु प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों द्वारा इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ शिविर का भी आयोजन किया गया था। जहां माताओं और शिशुओं के स्वास्थय परीक्षण कर उन्हें सलाह और दवाईयां वितरित की गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.