उन्नत कृषि यंत्रों पर किसानों की परिचर्चा में जुटे ग्रामीण

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
कृषि विभाग द्वारा शनिवार को साथीदार सम्मेलन का आयोजन जनपद सभा कक्ष में किया गया. जिसमें एसडीएम सीएस सोलंकी ने अध्यक्षता की, जिसमें 28 नवंबर को निकाली जाने वाली वाहन रैली की तैयारी के संबंध में परिचर्चा रखी गई। बताया गया कि कलेक्टर की मंशानुसार जिले के समस्त आबाद ग्रामों में कृषिगत तथा ग्रामीण विकास से संबधित गतिविधियों के क्रियान्वयन और माडल प्रदर्शन हेतु साथीदार का चयन किया गया है। इन साथीदार किसानों के यहां उन्नत कृषिगत तकनीक, उन्नत कृषि यंत्रों, वर्मी कम्पोस्ट इकाई निर्माण, सीताफल, नीम जैसे पौधों की नर्सरी गतिविधियां स्वयं के संसाधनों से क्रियान्वित की जाना है। इसके अतिरिक्त पात्रतानुसार कृषकों को कपिलधारा कूप, विद्युत पंप, मुख्यमंत्री आवास दिए जाने हेतु ग्रामीण विकास विभाग से कार्रवाई की जाना है, जिनके के यहां पर शौचालय नहीं है उन्हे अनिवार्यत: बनवाना है। उक्त साथीदार कृषक शासकीय योजनाओं का समय सीमा में बेहतर तथा प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ग्रामीणजनों तथा क्रियान्वयन विभागों के बीच सेतु का कार्य करेंगे। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष मथुरी निनामा, कृषि स्थाई समिति अध्यब गट्टुसिंह वसुनिया, मूलचंद्र निनामा, कृषि विभाग के थांदला एसडीओ, झाबुआ से उप परियोजना संचालक आत्मा विकासखंड का पूरा अमला, जनपद पंचायत से मुख्य कार्यपालन अधिकारी और समस्त अमला और राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार व विकासखंड के चयनित साथीदार किसानों ने सहभागीता की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.