उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पहुंचे नौगांवा, मिले पीडि़त परिवार से

0

लवनेश गिरी गोस्वामी / थांदलारोड़
पिछले दिनों गुजरात के मोरबी में हैवानियत का शिकार हुई नौगांवा की बेटी के परिजन से आज मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव मिलने पहंचे। मोहन यादव ने पहले गांव की बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित कर पीडि़त परिवार को सांत्वना दी। मोहन यादव ने पीडि़त पिता से बात की ओर उन्हें हर संभव मदद शासन से दिलवाले का आश्वासन दिया साथ ही पीडि़त पिता के खाते में 30 हजार रुपए डलवाने का कहा है। उनके द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व में पीडि़त पिता से बात कर चुके हैं और जिला प्रशासन को भी निर्देशित कर दिया है कि वह आपकी हर संभव मदद करे। शिक्षा मंत्री के साथ भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, नौगांवा मंडल अध्यक्ष ज्ञानी भाबर, उपाध्यक्ष मनीष दीक्षित, आईटी सेल के आदित्य अमलियार समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मीडिया द्वारा पूछे जाने पर की क्या इस घटना का पलायन से संबंध है या पलायन के कारण उक्त घटना घटी है। इस पर मंत्री ने कहा कि पलायन को इस घटना से जोडऩा उचित नहीं है। घटना अत्यंत दुखद है हम कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते है ओर बात पलायन की करे तो पिछले 15 वर्षों में प्रदेश भाजपा सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जनहित में कई कार्य किए गए हैं जिससे पलायन का मुद्दा काफी हद तक कम हुआ पर पूर्णता समाप्त नहीं हुआ है यह हम मानते हैं और उक्त घटना के आरोपी को हम फांसी दिए जाने की मांग करते है ओर फाँसी दिए जाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.