झाबुआ। शांति व प्रेम के देवता येसु मसीह के प्राणों के त्याग का पर्व गुड फ्राईडे पर्व दोपहर तडके स्थानीय न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल अंग्रेजी माध्यम में दोपहर 1 बजे से क्रुस मार्ग का आरंभ हुआ, समाज के लोगों द्वारा अपने पापों को याद करते हुए क्षमा पूर्ण हृदय व घुटने टेके आंखों में आंसू लिए उन क्षणों को याद किया जब यीशू मसीह जो कि बेगुनाह थे वे अपने प्राणों को न्योछावर कर रहे थे, वह भी उनके लिए जिनकी उन्होंने मदद की थी। धीरे धीरे पहले क्रुस मार्ग से चोदहवें विश्राम तक समाज के अनुयायियों ने प्रभु यीशू का क्रुस उठाया व प्रार्थना की और उस समय को याद किया जैसा इसा मसीह ने अपनी क्रुस यात्रा के दौरान किया था और कलवारी पहाडी की ओर बढ़े थे। पूरा समाज इस यात्रा के दौरान नतमस्तक हो कर जिस प्रकार यीशू ने कोडों की मार कांटों का मुकुट, क्रुस का भार, बार बार यात्रा के दौरान गिरना, उन पर थुंका जाना, अपशब्द कहा जाना सहा होगा वह भी इस पानी मनुष्यों के लिए इस क्रुस यात्रा का संदेश यह था कि मनुष्यों को अपने पापों का प्रायश्चित अपने जीवन में ही कर लेना चाहिए। क्रुस यात्रा का आरंभ अलग अलग दलों द्वारा किया गया।
किया कडवा पानी वितरित
वैभव खराड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि मिस्सा बलिदान के पश्चात समुदाय के लोगों द्वारा कडवें पानी का सेवन कर धार्मिक लाभ लिया गया। कडवें पानी की व्यवस्था माता मरियम समिति द्वारा की गई। आगे की जानकारी देते हुए बताया कि जब प्रभु येसु के क्रुस पर अंतिम समय में उनकों प्यास लगी तब सैनिकों द्वारा सरकंडे में खटटी अंगूरी पिलाई गई उसी क्षण की याद करते हुए समाज के धर्मावलंबियों द्वारा कडवें पानी का सेवन किया जाता है।
Trending
- अब 8 वर्षीय मासूम चढ़ी पलायन की भेंट
- भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत महाविद्यालयीन स्तर पर हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का samapan
- थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री
- छात्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई
- लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
- उदयगढ़ के मेगा हैल्थ कैंप में 6774 हितग्राहियों ने करवाई जांच और उपचार, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा
- थाना प्रांगण में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
- पुलिस ने 103 गांजे के पौधे जब्त किए
- शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय में बनी नई कार्यकारिणी, इन्हें मिला ये दायित्व…
- शासकीय शिक्षक के ऊपर नाबालिक छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप, परिजन पहुंचे थाने.. छात्रा के बयान एवं कार्यवाही जारी