इस युवा डाक्टर ने बदल डाला मध्यप्रदेश की आदिवासी सीटो का निजाम ; बीजेपी को जबरदस्त हुआ नुकसान

0

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर

वह पेशे से एक डाक्टर थे .. दिल्ली के एम्स मे दिसंबर 2016 तक काम कर रहे थे ..लेकिन दिमाग मे पेशेवर चिकित्सा क्षेत्र के अलावा आदिवासी हितों ओर उनके संवैधानिक अधिकारो की बाते भी चलती थी लिहाजा 2012 मे इस 36 साल के शख्स ने फैसबुक मित्रों के जरिऐ ” जयस” यानी जय युवा आदिवासी शक्ति नामक संगठन बनाया ओर फिर उसकी विचारधारा का व्यापक प्रचार प्रसार शुरु किया .. 2012 मे जयस के जरिऐ शुरु किया गया संगठन शीघ्र ही 15 राज्यो मे फैला ओर एक जन आंदोलन मे बदल गया । जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के मनावर से विधायक चुने गये डाक्टर हीरालाल अलावा की .. जिनके संगठन ” जयस” ने बीते चार सालो मे जो वातावरण बनाया उससे बीजेपी को जबरदस्त नुकसान हुआ है मध्यप्रदेश की 47 आदिवासी सीटो मे से 31 पर बीजेपी को करारी हार का सामना करना पडा है वजह बना डाक्टर हीरालाल अलावा की विचारधारा का आदिवासी मतदाताओ मे जबरदस्त प्रभाव । खुद डाक्टर अलावा ने चुनाव चिन्ह ना होने पर कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा ओर कद्दावर मंत्री रही रंजना बघेल को 40 हजार से अधिक मतो से हराया । दरअसल अलावा के संगठन ने इन विधानसभा चुनावों मे वैचारिक तोर पर कांग्रेस को इसलिऐ समथ॔न दिया था क्योकि कांग्रेस उनके एजेंडे के अधिकांश बिंदुओं को अपने वचन पत्र मे लेने ओर सरकार बनने पर लागू करने के लिए राजी हो गयी थी .. इनमे पांचवी ओर छठी अनुसूची लागू करने के साथ साथ पैसा कानून पर भूरिया कमेटी की रिपोट॔ लागू करने ओर वनाधिकार जैसी मांग शामिल थी । अब यह संभव है कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव मे फायदा लेने के लिए जयस प्रमूख “डाक्टर हीरालाल अलावा को कमलनाथ कैबीनेट मे शामिल करे ओर उन्हें आदिम जाति कल्याण विभाग देकर उनके एजेंडे को पूरा करने का अवसर दे ताकि लोकसभा मे कांग्रेस को फायदा हो सके । गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की कुल आबादी मे 21 % आदिवासी है यानी हर 5 वा प्रदेश वासी आदिवासी है ओर विधानसभा की 47 सीटे आदिवासी कोटे की है जबकि लोकसभा की 29 मे से 6 सीटे इस कोटे की है । कांग्रेस डाक्टर हीरालाल अलावा को मंत्री पद देकर आदिवासियों मे एक सकारात्मक संदेश दे सकती है ओर इसका फायदा कांग्रेस को अन्य आदिवासी बहुल राज्यो जैसे छत्तीसगढ़ – झारखंड – उड़ीसा आदि मे भी मिल सकता है क्योकि डाक्टर अलावा का संगठन “जयस” की देश व्यापक पैठ ओर लोकप्रियता है ।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.