इस मामले में इंदौर से काफी आगे हैं झाबुआ-अलीराजपुर के शिक्षक

- Advertisement -

ई-अटेंडेंस के मामले में संभाग के 8 जिलों में अलीराजपुर जिले के शिक्षक दूसरे और झाबुआ के शिक्षक तीसरे स्थान पर है। प्रदेश के सबसे अग्रणी इंदौर जिला इस मामले में पिछड़ गया है और वह सबसे फिसड्डी साबित हुआ है।

अनिवार्य शिक्षा को महत्व देने के लिए शासन लगातार प्रयास कर रही है। वहीं शिक्षा विभाग भी शिक्षकों को ई-अटेंडेंस के लिए मोटीवेशन कर रही है। इसके बावजूद शिक्षक ई-अटेंडेंस के लिए पूर्ण रूप से रूचि नहीं ले रहे हैं। वहीं बुरहानपुर जिला नंबर वन पर है, अलीराजपुर दूसरे और झाबुआ तीसरे स्थान पर है।

संभागायुक्त संजीव दुबे ने 26 जनवरी से प्रदेश के सभी जिलों में 31 जनवरी तक इसका ट्रायल शुरू करने की बात कही थी और 1 फरवरी से इसे प्रदेशभर में लागू किया जाएगा।

IMG-20150201-WA0016