इस खबर में जानिए आज कौन सी बड़ी शख्सियत अगले 24 घंटे में आ रही है झाबुआ शहर में

0

बुरहान बंगडवाला, झाबुआ
आज झाबुआ शहर के लिए एक खास दिन है। दरअसल आज दोपहर 3 बजे के बाद शहर में पांच हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा लेकर निकली सुनीतासिंह चौकन आ रही है। बेटी बचाओ और पौधा रोपण के उद्देश्य से गुजरात के सोमनाथ मंदिर से शुरू हुई सुनीता सिंह चौकन की यह यात्रा सिक्कम होते हुए 40 दिनों में नेपाल पहुंचेंगी। और यात्रा के इस पड़ाव में वे आज झाबुआ पहुचेंगी जहां रोटरी क्लब की ओर से उनका स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। रात्रि विश्राम वे झाबुआ में करेगी और कल सुबह हाथीपावा पहाड़ी पर पौधारोपण करेगी। झाबुआ शहर में उनका रोड शो होगा, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठन उनका स्वागत अभिनंदन करेंगे।

इन बिंदुओं के जरिये जानिए कौन है सुनीतासिंह चौकन

# हरियाणा की पहली लडक़ी जो 2011 में माउंट एवरेस्ट पर चढऩे में कामयाब रही।

कन्या कुमारी से खरदुर्ग तक अकेले 4 हजार 656 किमी की साइकिल यात्रा 40 दिन में पूरी कर चुकी है।

#  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्राड एम्बेसडर कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने सुनीता सिंह चौकन के कार्यों को प्रायोजित कर सहयोग किया है। 

#   नारी शक्ति अवार्ड 2016 में राष्ट्रीय द्वारा सम्मानित।

#   2018 में चंडीगढ़ सरकार द्वारा कल्पना चावला अवार्ड।

#   इस बार 15 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति के साथ भोजन हेतु आमंत्रित।

#   ग्रीनर प्लेटेट मिशन चला रही है इस यात्रा के दौरान राजस्थान के राजसमंद में 7 हजार पेड़ लगाए जाएंगे।

#   अपनी इस साइकिल यात्रा के दौरान सुनीतासिंह चौकन 30 से 40 पौधे प्रतिदिन लगाएगी एवं पौधारोपण पर बच्चों को जागरुक करेगी।

#    उनकी पांच हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा 40 दिनों में पांच राज्यों से होकर गुजरेगी।

#   15 जुलाई को सोमनाथ मंदिर से शुरू हुई थी यात्रा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.