इंदौर-पुणे एक्सप्रेस में लुटने का प्रयास आरपीएफ ने किया विफल, भागने के दौरान लुटेरा पुलिस गिरफ्त में

0

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद
दाहोद रेलवे सुरक्षा बल के जवान बीती रात दाहोद गोधरा के बीच नाईट ड्यूटी पर तैनात थे तभी इंदौर पुणे ट्रेन चंचेलाव स्टेशन पर आकर खड़ी हुई। उसी समय ट्रेन में सवार यात्रियों से साथ लूट के इरादे से बाइक से पांच बदमाशों ने ट्रेन में चढऩे की कोशिश की थी तभी ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें रोका, तो बदमाश लुटेरों ने आरपीएफ के जवानों को चाकू तथा मारक हथियार निकाल लिए। इस पर आरपीएफ के जवानों ने लुटेरे हवलावरों पर जवाबी कार्रवाई पर वे मोटरसाइकिल लेकर भाग भागने लगे, इस पर एक लुटेरा बदमाश बाइक से गिर गया। जिसको रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ लिया। तत्पश्चात लुटेरे बदमाश को गोधरा रेलवे सुरक्षा बल के थाने पर लाकर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक बड़ा चाकू मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल ने बदमाश लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को मध्य रात्रि को इंदौर पुणे ट्रेन में चैन स्नैचिंग तथा गोधरा दाहोद के बीच रेलवे स्टेशनों के पर यात्रियों के साथ हुई चोरियों की वारदात को ध्यान में रखते हुए तथा मुख्यालय के निर्देशानुसार सहायक उप निरीक्षक राजेश बघेल अपने तीन जवानों के साथ कासुडी चंचलाव के बीच बीती रात ड्यूटी पर तैनात थे और एक लुटेरे को पकड़ा है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.