इंदौर-अहमदाबाद रोड निर्माण का कार्य होगा शीघ्र पूर्ण

0

झाबुआ। इंदौर-अहमदाबाद हाईवे प्रोजेक्ट के लिए केन्द्रीय सडक़ परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने 122.48 करोड रुपए मंजूर किए इस राशि से इंदौर-अहमदाबाद प्रोजेक्ट को गति मिलेगी वहीं अन्य प्रोजेक्ट भी वित्तीय कारणों से नहीं रूकेंगे। गौरतलब है कि लोकसभा में सांसद कांतिलाल भूरिया ने नेशनल हाई-वे 59 की खस्ता हालत को लेकर संसद में प्रभावी धरना देकर सरकार को मजबूर कर दिया कि आदिवासी अंचल की उपेक्षा अब नहीं होगी। सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने संसदीय क्षेत्र की महत्वपूर्ण इन्दौर-अहमदाबाद नेशनल हाई-वे के मध्यप्रदेश के हिस्से की बदहाली और बार-बार निवेदन करने पर भी इसकी उपेक्षा एवं केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी की वादा खिलाफी का मुद्दा उठाने के बाद अचानक लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के सामने गर्भगृह में धरने पर बैठ गये थे। तब इस पर लोकसभा में काग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने भी सांसद भूरिया के पक्ष में आवाज बुलंद की थी। तब इस पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी सांसद भूरिया का समर्थन करते हुए केन्द्रीय मंत्री से तत्काल इस विषय में उचित कार्रवाई करने की बात कही थी। इसके बाद भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद भूरिया से मिलकर उन्हे आश्वासन दिया था कि आगामी 10 दिनों में काम शुरू हो जाएगा और बैंक से कार्य हेतु 122 करोड़ रुपए निर्माण कंपनी को मिलने का रास्ता साफ कर दिया जाएगा और तय समय सीमा में कार्य पूरा होने का वादा भी उनके द्वारा किया गया था। चूंकि सांसद कांतिलाल भूरिया के अथक प्रयास एवं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के समर्थन से केन्द्रीय मंत्री ने इंदौर-अहमदाबाद हाईवे प्रोजेक्ट के लिए जो राशि स्वीक्रत की है उससे इंदौर-अहमदाबाद हाईवे के निर्माण को नई गति मिलेगी। सांसद कांतिलाल भूरिया ने बार-बार संसद में तथा रोड पर धरना प्रदर्शन कर इस हाईवे की बदहाली के लिए केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री से मिलकर इस रोड को पूरा करने के लिए कदम उठाए थे। सांसद कांतिलाल भूरिया के इस अथक प्रयास के कारण ही आज रोड निर्माण के लिए 122.80 करोड रुपए मंजूर हुआ है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया, युवा नेता डॉ.विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशी, प्रकाश रांका, प्रवक्ता हर्ष भट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, कांग्रेस नेता चंद्रवीर सिंह राठौर, राजेश भट, आशीष भूरिया, विनय भाबोर, हेमचंद्र डामोर, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, मनीष व्यास, बंटु अग्निहोत्री, गौरव सक्सेना, सहित समस्त कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, सर्वसमाज, विभिन्न सामाजिक संगठन, जिले के गणमान्य नागरिक आदि ने भी सांसद कांतिलाल भूरिया के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.