मेघनगर। मेघनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया के निवास पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य स्मरण किया तथा इसके पूर्व उप प्रधानमंत्री लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जंयती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे स्मरण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ने इन्हें स्मरण करते हुए कहा कि दोनो राष्ट्र नेताओं ने भारत की एकता एवं अखंडता की जीवन भर अस्मरणीय कार्य किये। स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने अपने द्वारा किये गये कार्यों से पूरे विश्व में भारत का नाम रोषन किया। साथ ही भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए सर्वप्रथम परमाणु बम बनाकर भारत को शक्त्तिशाली राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा किया। इंदिराजी ने गरीबों के उद्धार के लिए बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए अधोसंरचना के कार्यों को अंजाम देकर गरीबी उन्मूलन के कार्यों को बेहतर बनाया। लोह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल एक महान स्वतंत्रता सैनानी थे तथा आप ने आजादी के वक्त राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए समस्त देशी रियासतों का भारत मे विलय करवाकर एक अस्मरणीय कार्य किया। जिसके लिए हम भारतीय हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।इस अवसर पर अशोक पटेल चुनाव पर्यवेक्षक थांदला विधानसभा, यामीन शेख, नगीन शाह, गेंदाल डामोर, रमेशजी भटवेरा, पार्षदगण अनूप भंडारी, अनंदी पडियार, कलसिंह भूरिया, जोगी वसुनिया, राधेश्याम सोलंकी, राकेश गामड़, कालू बसोड़, नवलसिंह नायक, उदयसिंह हाड़ा, अनवर भाई मंसूरी, साईदा भाबर, बदिया मेड़ा, अली असगर बोहरा, पारसिंह डिंडोर, युसुफ नन्नेखाँ, पप्पुू सेहलोत, मांगीलाल पंचाल, प्रदीप नायक, राजू चावड़ा, गोपाल काका गुजराती एवं कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Trending
- उज्जैन से दाहोद जा रहा ट्रक पुलिया के मोड़ पर पलटा, चालक परिचालक घायल
- शहर के राजगढ़ नाके पर कथित तौर पर 1 कोटवार सहित 2 युवकों का अपहरण – भाजगड़ी के दौरान हुआ विवाद
- कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा स्कूली बालक बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई
- ग्रहण जितना करो उतना विसर्जन भी जरूरी : पूज्या मुक्तिप्रभाजी
- छात्राओं को गलत तरीके से छूने वाले शिक्षक को कलेक्टर निलंबित किया
- जलप्रदाय की समस्या का समाधान करने में लगी नगर परिषद
- पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान शिविर लगाया, 28 यूनिट रक्तदान हुआ
- सद्भावना दिवस पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- चारभुजा पैदल यात्री संघ का चंद्रशेखर आजाद नगर में भव्य स्वागत हुआ
- सब्जियों के मिल रहे औने पोने दाम, ग्रामीण सब्जियां फेंकने को मजबूर