मेघनगर। मेघनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया के निवास पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य स्मरण किया तथा इसके पूर्व उप प्रधानमंत्री लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जंयती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे स्मरण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ने इन्हें स्मरण करते हुए कहा कि दोनो राष्ट्र नेताओं ने भारत की एकता एवं अखंडता की जीवन भर अस्मरणीय कार्य किये। स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने अपने द्वारा किये गये कार्यों से पूरे विश्व में भारत का नाम रोषन किया। साथ ही भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए सर्वप्रथम परमाणु बम बनाकर भारत को शक्त्तिशाली राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा किया। इंदिराजी ने गरीबों के उद्धार के लिए बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए अधोसंरचना के कार्यों को अंजाम देकर गरीबी उन्मूलन के कार्यों को बेहतर बनाया। लोह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल एक महान स्वतंत्रता सैनानी थे तथा आप ने आजादी के वक्त राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए समस्त देशी रियासतों का भारत मे विलय करवाकर एक अस्मरणीय कार्य किया। जिसके लिए हम भारतीय हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।इस अवसर पर अशोक पटेल चुनाव पर्यवेक्षक थांदला विधानसभा, यामीन शेख, नगीन शाह, गेंदाल डामोर, रमेशजी भटवेरा, पार्षदगण अनूप भंडारी, अनंदी पडियार, कलसिंह भूरिया, जोगी वसुनिया, राधेश्याम सोलंकी, राकेश गामड़, कालू बसोड़, नवलसिंह नायक, उदयसिंह हाड़ा, अनवर भाई मंसूरी, साईदा भाबर, बदिया मेड़ा, अली असगर बोहरा, पारसिंह डिंडोर, युसुफ नन्नेखाँ, पप्पुू सेहलोत, मांगीलाल पंचाल, प्रदीप नायक, राजू चावड़ा, गोपाल काका गुजराती एवं कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Trending
- भारतीय स्त्री शक्ति द्वारा संविधान दिवस पर आयोजन कर बच्चों को दिलाई मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की शपथ
- मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग में पेन डाउन हड़ताल, झाबुआ जिले में भी दिखा असर
- संघ शताब्दी वर्ष पर मेघनगर में हुआ भव्य युवा संगम, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर जोर
- करणी सेना परिवार की ‘जनक्रांति न्याय यात्रा’: 28 नवंबर को खवासा-बामनिया में पदाधिकारी करेंगे जनसंपर्क
- तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का भव्य समापन, विद्यार्थियों को विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं मेडल दिए
- जिले में हॉस्टलों की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से ली बैठक
- यदि व्यवस्था सुधार नहीं सकते, तो जिले को अवैध जिला घोषित कर दें-महेश पटेल
- अणु पब्लिक स्कूल के कराते खिलाड़ियों ने किया जिले का नाम रोशन
- मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष बने शैलेंद्र सागर
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन, ग्रामीणों को पेसा अधिनियम की जानकारी