मेघनगर। मेघनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया के निवास पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य स्मरण किया तथा इसके पूर्व उप प्रधानमंत्री लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जंयती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे स्मरण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ने इन्हें स्मरण करते हुए कहा कि दोनो राष्ट्र नेताओं ने भारत की एकता एवं अखंडता की जीवन भर अस्मरणीय कार्य किये। स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने अपने द्वारा किये गये कार्यों से पूरे विश्व में भारत का नाम रोषन किया। साथ ही भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए सर्वप्रथम परमाणु बम बनाकर भारत को शक्त्तिशाली राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा किया। इंदिराजी ने गरीबों के उद्धार के लिए बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए अधोसंरचना के कार्यों को अंजाम देकर गरीबी उन्मूलन के कार्यों को बेहतर बनाया। लोह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल एक महान स्वतंत्रता सैनानी थे तथा आप ने आजादी के वक्त राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए समस्त देशी रियासतों का भारत मे विलय करवाकर एक अस्मरणीय कार्य किया। जिसके लिए हम भारतीय हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।इस अवसर पर अशोक पटेल चुनाव पर्यवेक्षक थांदला विधानसभा, यामीन शेख, नगीन शाह, गेंदाल डामोर, रमेशजी भटवेरा, पार्षदगण अनूप भंडारी, अनंदी पडियार, कलसिंह भूरिया, जोगी वसुनिया, राधेश्याम सोलंकी, राकेश गामड़, कालू बसोड़, नवलसिंह नायक, उदयसिंह हाड़ा, अनवर भाई मंसूरी, साईदा भाबर, बदिया मेड़ा, अली असगर बोहरा, पारसिंह डिंडोर, युसुफ नन्नेखाँ, पप्पुू सेहलोत, मांगीलाल पंचाल, प्रदीप नायक, राजू चावड़ा, गोपाल काका गुजराती एवं कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Trending
- कलेक्टर ने उपभोक्ताओ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए
- गुरु पूर्णिमा उत्सव पर होंगे अनेक कार्यक्रम, तैयारियों को लेकर सर्व समाज की बैठक हुई
- एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया
- उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना का लाईव प्रसारण देखा गया
- प्रदेश की किसी भी कार्यकारणी के आदेशों का पालन नहीं करेंगे पंचायत सचिव
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में- झाबुआ वस्तु भंडार का हुआ उद्घाटन
- बामनिया में हुआ पहला नेत्रदान, दो लोगों के जीवन में होगा उजियारा
- मालवेली गांव के मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए खेत में जा गिरी
- शांति समिति की बैठक में त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा और सौहार्द पर चर्चा
- पिटोल की सड़क पर भ्रष्टाचार का ग्रहण, हर साल बारिश में बह जाता है करोड़ों का रोड