इंडियन ऑइल की पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर एक टैंकर डीजल किया चोरी, जांच में जुटी एजेंसियां

0

मुकेश परमार, झाबुआ

कोयली (बड़ौदा) से बांगरोद जाने वाली इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन की पेट्रोल/डीजल पाइप लाइन से खवासा-बामनिया के मध्य नवनिर्मित खेल परिसर के नीचे नारेला तालाब के एक छोर पर वॉल्व लगाकर एक टैंकर से तरल ईंधन चोरी करने की वारदात बीती रात हुई। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अधिकारी आज सुबह मौके पर पहुंचे और वॉल्व को निकालकर पाइप लाइन के लिकेज को बंद किया। तमाम अधिकारी मौके पर कार्य कर रहे हैं। कंपनी की ओर से मामले की सूचना एसपी विनीत जैन को दी गई, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर थांदला एसडीओपी मनोहरसिंह गवली मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। फिलहाल इस ऑइल कंपनी की ओर से कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं करवाई है। एसपी विनीत जैन ने झाबुआ लाइव से बातचीत में घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी के रतलाम डिपो के सर्वर में बीती मध्य रात्रि 2 बजकर 26 मिनट पर यह घटनाक्रम दर्ज हुआ है। एसपी ने बताया कि अगर कोई टैंकर यहां से भरकर निकला है तो आसपास के गांवों-कस्बों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि टैंकर का पता चल सके। पुुलिस और इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को टैंकर से रिसते डीजल के संकेत रास्ते में मिले हैं इससे यह अनुमान है कि यह टैंकर रतलाम की ओर गया है।
)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.