झाबुआ। गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली निर्देश पर पुलिस महानिदेशक मप्र भोपाल सुरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (महिला अपराध) पुलिस मुख्यालय भोपाल अरूणा मोहन राव के मार्गदर्शन में आॅपरेशन स्माइल-II अभियान चलाये जाने हेतु 31 दिसंबर को पुलिस कण्ट्रोल रूम झाबुआ में प्रातः 11 बजे मीटिंग आयोजित कर कार्य योजना बनाई गई। आॅपरेशन स्माइल- अभियान 1 से 31 जनवरी तक संपूर्ण प्रदेश में चलाया जाएगा। वर्ष 2015 में आॅपरेशन स्माइल एवं आॅपरेशन मुस्कान अभियान सफलतापूर्वक संपूर्ण प्रदेश में चलाया गया था। आॅपरेशन स्माइल-II अभियान चलाने का उद्देश्य गुम बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी शत-प्रति-शत पूर्ण की जाना, बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति करने पर अंकुश एवं रोकथाम लगाना तथा बाल श्रमिक पर अंकुश लगाया जाना है। मीटिंग में डाॅ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, एसडीओपी झाबुआ एवं पेटलावद, बाल कल्याण समिति के सदस्य, श्रम पदाधिकारी, चाइल्ड हेल्प लाईन-एनजीओ सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुए एवं आॅपरेशन स्माइल-II अभियान के सफलतापूर्वक संचालन की कार्य योजना बनाई।
Trending
- चंद्रशेखर आजाद नगर में इस दिन निकाली जाएगी हेलमेट जागरूकता रैली
- जोबट नगर परिषद ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरमान जारी किया
- आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
- आयुष्मान आरोग्य शिविर में 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई
- पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
- गणावा बने चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत