झाबुआ। गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली निर्देश पर पुलिस महानिदेशक मप्र भोपाल सुरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (महिला अपराध) पुलिस मुख्यालय भोपाल अरूणा मोहन राव के मार्गदर्शन में आॅपरेशन स्माइल-II अभियान चलाये जाने हेतु 31 दिसंबर को पुलिस कण्ट्रोल रूम झाबुआ में प्रातः 11 बजे मीटिंग आयोजित कर कार्य योजना बनाई गई। आॅपरेशन स्माइल- अभियान 1 से 31 जनवरी तक संपूर्ण प्रदेश में चलाया जाएगा। वर्ष 2015 में आॅपरेशन स्माइल एवं आॅपरेशन मुस्कान अभियान सफलतापूर्वक संपूर्ण प्रदेश में चलाया गया था। आॅपरेशन स्माइल-II अभियान चलाने का उद्देश्य गुम बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी शत-प्रति-शत पूर्ण की जाना, बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति करने पर अंकुश एवं रोकथाम लगाना तथा बाल श्रमिक पर अंकुश लगाया जाना है। मीटिंग में डाॅ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, एसडीओपी झाबुआ एवं पेटलावद, बाल कल्याण समिति के सदस्य, श्रम पदाधिकारी, चाइल्ड हेल्प लाईन-एनजीओ सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुए एवं आॅपरेशन स्माइल-II अभियान के सफलतापूर्वक संचालन की कार्य योजना बनाई।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया