आयुक्त को ज्ञापन सोपकर लगाई हस्तक्षेप की गुहार

0

आवारा मवेशियों को पकड़ने हेतु सौपां ज्ञापन

झाबुआ लाईव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

 

थांदला – गौरक्षा समिति सदस्यों ने आवारा मवेशियों के कारण नगर मे हो रही समस्याए के संदर्भ  मे ज्ञापन सौंपा । नगर पिछले 1 दशक से निजी मवेशी आवारा मवेशियों के रुप मे आंतक फैलाए हुए है । नगर परिषद द्वारा समय समय पर कार्यवाही मुहीम के रुप मे की सही पर अपना बहुत अधिक असर नही छौड़ पाई जिस कारण  मवेशी बाजारों मे ही दिन रात कही डेरा डाले हुए दिखाई देते है जिनकी  सख्यां बड़ कर 200 को पार कर चुकी है। ाांती समिति की बैठको मे भी कई बार  इस जन समस्या को उठाया गया पर उचीत कार्यवाही के अभाव मे समस्या का निदान नही हो पाया।

नगर की गौ रक्षा समिति ने इस हेतु जिले के दौरे के दौरान थांदला आगमन पर आयुक्त महोदय संजय दुबे एंव कलेक्टर श्रीमती गुप्ता को आवारा मवेशियो से हो रही समस्याओ के निराकरण हेतु ज्ञापन सौपां गया। जिस पर आयुक्त संजय दुबे ने उपयुक्त कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौपनें हेतु  समिति के कुन्दन अरोरा ,मुकेश अहिरवार ,पिटर बबेरीया, अमित शाह, सुजित भाभर , रितेश गुप्ता,समकीत तलेरा ,मनीष अहिरवार ,दिपेश शाहजी, अंकीत भंसाली,प्रशांत उपाध्याय, रियाज खान, नमन चत्तर,निलेश प्रजापत सहीत बडी संख्या मे सदस्य गण व नगरवासी उपस्थीत रहे ।IMG-20150711-WA0470

Leave A Reply

Your email address will not be published.