आम लोग पुलिस के साथ मित्रता का व्यवहार रख क्राइम रोकने में पुलिस की मदद करें : एसपी तिवारी

May

IMG-20160901-WA0001झाबुआ लाइव के लिए काकनवानी से राहुल पांचाल की रिपोर्ट
काकनवानी पहुंचे झाबुआ जिले के पुलिस कप्तान संजय तिवारी ने पलवाड़ के लोगों को पुलिस के साथ मित्रता जैसा स्वभाव कायम कर क्राइम को रोकने में मदद करने का आह्वान किया। एसपी संजय तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जो चिटफंड कंपनियां बहला फुसला का निवेश करवाती है उनसे बच कर रहना है और पुलिस को ऐसे लोगों के बारे में बताकर चिटफंड कंपनी पर कार्रवाई की बात कही। पालवाड़ में ज्यादा मामले जमीन और महिला को लेकर जो विवाद होते है उन्हें आपस में निपटाने की समझाइश दी। जन संवाद कार्यक्रम में थांदला विधायक कलसिंह भाबर ने भी लोगो से आग्रह किया कि समाज को नशामुक्त करना है, ज्यादा क्राइम नशे के कारण होते है जिससे दूर होने के लिए हमें कोशिश करनी चाहिए। इस दौरान विधायक कलसिंह भाबर ने कहा कि भागजड़ी करने वालों से भी दूर रहना है ये लोग हमें कमजोर करते है। ज्यादातर आपसी विवाद को आपस में ही निपटाना चाहिए। लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि वाहनों की चेकिंग को बढ़ाना और नगर में गश्त को बढ़ाने की मांग रखी।