झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट .
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश में किसानों के लिए कोई योजना चला रहे हैं हर किसान शासन की योजनाओं का लाभ लें यही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मनसा है फसल बीमा से हर किसान को फायदा मिलेगा इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री जी ने मध्य प्रदेश की माटी से किया है मैं भाजपा के हर हरकार्यकर्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हूं मुझे जिले में सक्रिय कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है जो भाजपा की नीति और रीति को फलिया तक पहुंचाएं.हमारे मुख्यमंत्री का.जो लक्ष्य है .विकसित मध्य प्रदेश एक समय था जब मध्य प्रदेश बीमारु राज्य की गिनती में आता था लेकिन आज मध्य प्रदेश देश के संपन्न राज्य की श्रेणी में आता है यह सब भाजपा सरकार की नीतियों के कारण संभव हुआ है उक्त उद्बोधन भाजपा के जिलाध्यक्ष दोलत जी भावसार ने रायपुर मंडल के सिमरोड़ में स्वागत समारोह में दिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्री विधायक निर्मला भूरिया ने कहा जब से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार आई है चारों ओर विकास हुआ है आज माही परियोजना सेकेवल बेटा और तहसील ही नहीं जिले का किसान संपन्न हुआ है मेरी कोशिश से कि मैं माही का पानी सिमरोल और बोला था के किसानों को भी उपलब्ध करवाओ इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की है मेरे स्व. पिताजी का सपना था .की जिले का हर किसान संपन्न हो और उसे पलायन नहीं करना पड़े .कार्यक्रम को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मोटा पाला.जिले के युवा नेता यू एडवोकेटदिलीप सिंह जी कुशवाह जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष दुर्गा.पडियार विनोद जी भंडारी पेटलावद मंडल के अध्यक्ष शंकर जी राठौड़ प्रकाश मुलेवा अनोखीलाल मेहता पारस जैन रायपुरिया पारस जैन झकनावदा आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम में स्वागत भाषण भाजपा के जिला मंत्री अंबालाल जी मेहता ने दिया कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष अजमेर सिंह भूरिया ने किया और आभार भाजपा नेता अनिल मूथा ने माना .कार्यक्रम में उसने संस्थाध्यक्ष नवीनचंद्र बौडायता, मनोहर भटेवरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदू भाई पाटीदार, मांगीलाल पडियार, कालू सिंह जी चौहान, कमल खेड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे
Trending
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर शहर के दो युवकों की दुर्घटना में मौत, जांच जारी..