झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट .
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश में किसानों के लिए कोई योजना चला रहे हैं हर किसान शासन की योजनाओं का लाभ लें यही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मनसा है फसल बीमा से हर किसान को फायदा मिलेगा इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री जी ने मध्य प्रदेश की माटी से किया है मैं भाजपा के हर हरकार्यकर्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हूं मुझे जिले में सक्रिय कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है जो भाजपा की नीति और रीति को फलिया तक पहुंचाएं.हमारे मुख्यमंत्री का.जो लक्ष्य है .विकसित मध्य प्रदेश एक समय था जब मध्य प्रदेश बीमारु राज्य की गिनती में आता था लेकिन आज मध्य प्रदेश देश के संपन्न राज्य की श्रेणी में आता है यह सब भाजपा सरकार की नीतियों के कारण संभव हुआ है उक्त उद्बोधन भाजपा के जिलाध्यक्ष दोलत जी भावसार ने रायपुर मंडल के सिमरोड़ में स्वागत समारोह में दिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्री विधायक निर्मला भूरिया ने कहा जब से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार आई है चारों ओर विकास हुआ है आज माही परियोजना सेकेवल बेटा और तहसील ही नहीं जिले का किसान संपन्न हुआ है मेरी कोशिश से कि मैं माही का पानी सिमरोल और बोला था के किसानों को भी उपलब्ध करवाओ इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की है मेरे स्व. पिताजी का सपना था .की जिले का हर किसान संपन्न हो और उसे पलायन नहीं करना पड़े .कार्यक्रम को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मोटा पाला.जिले के युवा नेता यू एडवोकेटदिलीप सिंह जी कुशवाह जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष दुर्गा.पडियार विनोद जी भंडारी पेटलावद मंडल के अध्यक्ष शंकर जी राठौड़ प्रकाश मुलेवा अनोखीलाल मेहता पारस जैन रायपुरिया पारस जैन झकनावदा आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम में स्वागत भाषण भाजपा के जिला मंत्री अंबालाल जी मेहता ने दिया कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष अजमेर सिंह भूरिया ने किया और आभार भाजपा नेता अनिल मूथा ने माना .कार्यक्रम में उसने संस्थाध्यक्ष नवीनचंद्र बौडायता, मनोहर भटेवरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदू भाई पाटीदार, मांगीलाल पडियार, कालू सिंह जी चौहान, कमल खेड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे
Trending
- कार से किया जा रहा था अवैध शराब का परिवहन, पुलिस ने धरदबोचा
- सिवनी हवाला मानी लूट मामला: सीएम डॉ. मोहन यादव का कड़ा रुख
- चोरो के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े सुने मकान को बनाया निशाना, घर से 2 किलोग्राम चांदी के आभूषण एवं नक दी ले उड़े चोर
- बेटवासा में जनपद पंचायत भवन निर्माण को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
- नागरिकों को साइबर अपराध, नशा मुक्ति एवं यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया
- सारंगी मंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन निकला
- आरएसएस ने निकाला पथ संचलन, स्वयं सेवकों का जगह-जगह स्वागत किया
- पानी भरने गई बुजुर्ग महिला का शव कुएं में तैरता मिला
- अवैध शराब कारोबार पर तत्काल रोक लगाने ले लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष से मांग की
- स्वदेशी जागरण सप्ताह एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ