थांदला। आमजन का यातायात नियमों के प्रति सजग नहीं होना अधिकांशतः दुर्घटनाओ का कारण है, चाहे वह दुर्घटनाएं ओवर लोडिंग की वजह से हो या बिना लाइसेंस, फिटनेस के वाहन चलाने से हो। इसके लिए हमें यातायात नियमो के प्रति सजग रहना चाहिए, ओवरलोडिंग का सीधा संबंध पब्लिक से है। यदि पब्लिक ओवरलोडेड वाहनो मे सवार होने से ही इनकार कर दे तो ओवर लोडिंग की स्थिति नहीं बने और इससे दुर्घटना में कमी हो सकती है, वाहन चालक बिना लाइसेंस बेखोफ वाहन दोड़ाते हैं, वाहन का बीमा नहीं होने दुर्घटना होने पर क्लेम राशि का भुगतान स्वयं वाहन स्वामी या चालक को करना पड़ता है। उक्त बात न्यायाधीश हरिओम अतलसिया द्वारा विधिक साक्षरता शिविर एवं ग्राम न्यायालय कैंप उदयगढ़ में पंचायत सभा कक्ष में उपस्थित ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए दी तथा लोक अदालत एवं मिडिएशन प्रकिया के प्रति रुचि लेकर सजग रहने की बात कही। क्योंकि उक्त दोनो ही माध्यमो से विवाद निराकरण तो होता ही है, साथ ही पक्षकारों के मध्य पुनः पूर्ववत संबंध स्थापित हो जाते हैं। अतलसिया ने बताया कि 25 अगस्त को न्यायालय परिसर, थांदला में मिडिएशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाएगा, जिसमें मिडिएशन की नई सोच के प्रति पक्षकारों में जागरूकता उत्पन्न की जाएगी तथा इसके फायदों का महत्व बताया जावेगा तथा नेशनल लोक अदालत 26 सितंबर के संबंध में भी जानकारी दी गई। साथ आये वरिष्ठ अभिभाषक वीआर अरोरा द्वारा महिलाओ पर हो रहे अत्याचारो से संरक्षण के कानूनों की जानकारी दी तथा अधिवक्ता चुन्नीलाल अमलियार द्वारा अपने उद्बोधन में मोटरयान अधिनियम पर प्रकाश डालते हुए नियमों के पालन की समझाइश दी गई। शिक्षा विभाग से उपस्थित पालीवाल द्वारा भी ग्रामवासियो से बाल विवाह न करने व छोटी रियायतों के लिए अपने जाति प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाणपत्र में कूट रचना नहीं करने की जानकारी देते हुए उक्त कृत्य को अपराध होना बताया। शिविर में ग्राम पंचायत नौगावां की सरपंच लक्ष्मीबाई मावी, सचिव, पंचगण, पटेल व तड़वी भी मौजूद थे। उपस्थित ग्रामवासियो ने न्यायाधीश अतलसिया द्वारा दी गई कानूनी माहिती को बड़े भावचाव से सुना और विधिक जानकारी पाकर खुद को लाभान्वित महसूस किया।
Trending
- जनसुनवाई में पहुंची बेसहारा महिला, पति की मौत के 4 साल बाद भी नहीं मिली कोई सरकारी सहायता
- वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनजागरण जारी रखा जाएगा : मुकेश पटेल
- कलेक्टर नीतू माथुर ने आगामी त्योहारों में मिलावटी सामग्री एवं खाद्य पदार्थों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए
- शहर के बीच रहवासी इलाके में मिला पटाखों का अवैध भंडारण, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
- विधायक ने कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात, जनहित व विकास कार्यों पर हुई सकारात्मक चर्चा
- अथिति शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला मानदेय, बीईओ को आवेदन सौंपा
- कार से किया जा रहा था अवैध शराब का परिवहन, पुलिस ने धरदबोचा
- सिवनी हवाला मानी लूट मामला: सीएम डॉ. मोहन यादव का कड़ा रुख
- चोरो के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े सुने मकान को बनाया निशाना, घर से 2 किलोग्राम चांदी के आभूषण एवं नक दी ले उड़े चोर
- बेटवासा में जनपद पंचायत भवन निर्माण को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन