आबकारी विभाग ने ट्रक सर्चिंग में बरामद की 38 हजार 80 हजार की शराब

0

2 img-20161204-wa0028 img-20161204-wa0029

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की EXCLUSIVE रिपोर्ट-
आबकारी पुलिस की रोड गश्त के दौरान रविवार सुबह 5.30 बजे थांदला-बदनावर मार्ग करडावद से एक ट्रक को आबकारी पुलिस ने पकड़ा। जानकारी के मुताबिक रोड गश्त के दौरान आबकारी पुलिस को एक ट्रक पर शंका हुई, जिसे आबकरी पुलिस ने रुकवाया और ड्राइवर से पूछा गया तो ड्राइवर द्वारा ट्रक में आटा होना बताया जिस पर पुलिस ट्रक की चेकिंग शुरू की तो आटे के पीछे लाखों रुपए की टिन बियर सामने आई, जिसमे दो तरह के ब्रांड शामिल है। प्रथम माउंट 6000 बियर 375 पेटी कीमत 7 लाख 20 हजार रूपये व किंगफिशर बियर 720 पेटी कीमत 21 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है जिसमें ट्रक की कीमत अलग से है। शराब व ट्रक की कुल कीमत 38 लाख 80 हजार रुपए है। साथ ही आबकारी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है चंदर पिता गब्बू केवट निवासी हातोद, इंदौर व लखन सोलंकी गोमटगिरी इंदौर जिनके खिलाफ धारा 34 (1,2) 36, 46 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। इस कार्रवाई में डीओ जिला आबकारी अभिषेक तिवारी, एडीईओ बसन्ती भूरिया, राजेश मंडलोई, सजेंद्र मोरी एएसआई रवि शंकर पुरोहित, मुख्य आरक्षक प्रकाश भाभोर, आर. मोहन लाल नायक, सोहन सिंह, ईश्वर सिंह आदि आबकारी पुलिस शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.