आबकारी विभाग की मतदान के लिए अनूठी पहल, शराब की बॉटलों पर लिखा ‘हम सब मतदान करने चलें मतदान के लिए बटन दबाए’

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
 आगामी माह में 28 तारीख को होने वाले मध्यप्रदेश की विधानसभा चुनाव में जिले में अधिक से अधिक मतदान हेतु जागृत करने के लिए आबकारी विभाग झाबुआ के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक अनूठा कार्य करने जा रहे हैं। इसके मद्देनजर जिले के देसी और विदेशी शराब की दुकानों पर शराब के प्रत्येक बॉटल पर मतदाता जागरूकता संदेश वाले आदिवासी भाषा में छपे स्टीकर आबकारी विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं आबकारी विभाग द्वारा कुल दो लाख स्टीकर झाबुआ जिले की देसी शराब की दुकानों पर लगाए जाएंगे। इस हेतु आबकारी विभाग के जिला अधिकारी अभिषेक तिवारी, नरेंद्र मोरी, आरसी पुरोहित ने शराब की बॉटल पर स्टीकर लगाए और शराब दुकान के मैनेजर संजय पांडे को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक वोटरों के ऊपर यह जागरूकता के स्टीकर लगना चाहिए यह स्टीकर आदिवासी भाषा में ही छपे हुए हैं जिन पर लिखा है ‘हम सब मतदान करने चलें मतदान के लिए बटन दबाए।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.