आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद उप सरपंच को दिया सरपंच का प्रभार

0
उप सरपंच रेखा राजेश खराडी।
उप सरपंच रेखा राजेश खराडी।

झाबुआ लाइव डेस्क। क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलासडी के सरपंच के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने कारण पंचायत की व्यवस्था सुचारु रुप से करने के लिए उपसरपंच को प्रभार दिए जाने के आदेश रामा ब्लाक मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विगत दिनों दे दिया। इस आदेश के बाद ग्राम पंचयत पलासडी की उपसरपंच रेखा पति राजेश खराड़ी सरपंच का कार्यभार देखेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार करिब एक माह से ग्राम पंचयत पलासडी मे सरपंच पद रिक्त था जिससे पंचायत के विकास,रोजगार उन्मुखी कार्य मनरेगा व अन्य सरकारी कार्य करने में कठिनाई आ रही थी सरकारी कार्यो को पूर्ण करने व पंचयत के विकास के कार्य प्रभावित न हो इसकं लिए सीईओ एमएल टांक ने मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 17 की उपधारा 1 के अनुसार अपने आदेश क्रमांक क्र/पंचायत/2016/1468, 3 मई को उप सरपंच रेखा खराड़ी को ग्राम पंचायत पलासडी के सरपंच का प्रभार दिया है। गौरतलब है कि वर्तमान सरपंच के विरुद्ध पुलिस चौकी पारा कोतवाली थाना झाबुआ में धारा 307, 391, 294, 506 व 34 मे प्रकरण दर्ज होकर जेल मे हे। पंचयत के कार्य प्रभावित न हो इस लिए उक्त आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से उपसरपंच को प्रभार दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.