आदर्श गांव का रंभापुर को तमगा, मुख्य मार्ग के जर्जर हाल से रहवासी परेशान

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
आजादी के बाद से आज तक रंभापुर के मुख्य मार्ग जिस पर पुलिस चौकी, कन्या हाइस्कूल, सहकारी समिति, शासकीय उचित मूल्य की दुकान, हायर सेकंडरी बालक स्कूल भी इस मार्ग पर है। मगर आज तक यहां रोड नहीं बन पाया। ऐसा नहीं की पंचायत के जिम्मेदारों को इसकी जानकारी नहीं है जानकारी होते हुए भी इस मार्ग का हाल बेहाल है। आदर्श गांव का तमगा इस गांव को मिल चुका है, बावजूद आज तक इस क्षेत्र के रहने वाले रहवासी इस मार्ग के निर्माण की बांट जो रहे है। इस ग्राम पंचायत में कितने ही सरपंच-सचिव आए और चले गये मगर समस्या की और कभी किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस बारे में जवानसिंह कठोठा का कहना है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर ग्रामीणों ने शिकायत की थी, मगर सुनवाई नहीं हुई, सिर्फ जिम्मेदारों ने आश्वासन देकर ग्रामीणों को चलता किया। इस बारे में ग्रामीण महिलाएं सुशीला, चंदा, सुमित्रा, प्रियंका, कुसुम, रेखा बाई, सुशीला अमिता का कहना है कि बारिश के समय में इस रोड की हालत और खराब हो जाती है तथा इस कच्चे रोड पर गंदा पानी भी बहता रहता है जिससे बीमारी की चपेट में यहां के रहवासी आते हैं। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि सरपंच का इस ज्वलंत समस्या की ओर ध्यान नहीं है, आखिर ग्रामीण जाए तो जाएं कहां? वही गोमतसिंह, प्रताप झाड़, कालू सिंह ने कहा कि कलेक्टर इस समस्या से अब ग्रामीणों को निजात दिलवा सकते हैं।
जिम्मेदार बोल-
 प्रधानमंत्री सडक़ योजना में सडक़ निर्माण के लिए सर्वे किया जा चुका है, पंचायत के पास राशि नहीं है, राशि मिलते ही सडक़ का निर्माण करवाया जाएगा।
– बाबू गणावा, सरपंच रंभापुर
मुख्य मार्ग से अंदर रोड निर्माण का कार्य ग्राम पंचायत का है यह कार्य प्रधानमंत्री योजना के तहत नहीं आता है ऐसे में पंचायत दूसरे मद से रोड का निर्माण कार्य करवाए।
– आरएस तोमर, जीएम प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना 

Leave A Reply

Your email address will not be published.