आतिशबाजी के साथ भगवान मंगलमूर्ति की स्थापना हुई

0

राजवाडा चौक पर आगामी 11 दिनों तक मचेगी सांस्कृतिक एवं धार्मिक धुम
झाबुआ । गणपति बप्पा मोरिया के गगन भेदी जयकारों के साथ स्थानीय राजवाडा चौक से 82वें सार्वजनिक गणेशोत्सव का गणेश स्थापना की शोभायात्रा नगर में आकर्षण का केन्द्र रही। राजवाडा चौक से भगवान मंगलमूर्ति को विशेष रथ में विराजित कर गाजों-बाजों एवं आतिशबाजी के साथ नगर के मुख्य मार्गो से स्थापना जुलुस निकाला गया । राजाशाही से लोकशाही तक झाबुआ नगर के श्रद्धालुजनों की गौरव परम्परा के प्रकल्प बन चुके सार्वजनिक गणेश मंडल के इस चल समारोह में नगर के सभी जाति एवं वर्गो ने सहभागिता की। नगर के मुख्य मार्गो राजवाडा चौक, आजाद चौक, बाबेल चौराहा, थांदला गेट, राधाकृष्ण मार्ग होता हुआ जुलूस सत्यनारायण मंदिर पर पहुंचा जहंा विद्वान पण्डित रमेश उपाध्याय, जैमिनी शुक्ला, जनार्दन शुक्ला, भागवत शुक्ला ने विधि विधान से गणेश की शुभ मुहुर्त में मंत्रोच्चार के साथ स्थापना करवाई तथा मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री ने सपत्निक भगवान गणेश की पूजा की। ठीक दोपहर 12 बजे भगवान की विधिवत स्थापना कर महा मंगल आरती कर मंगलमूर्ति को विराजित किया गया। रात्री में पण्डित जैमिनी शुक्ला द्वारा गणेश पुराण का चावन किया गया। मंडल के महासचिव नानालाल कोठारी एवं रविराज राठौर ने बताया कि नगर में पिछले 82 वर्षो से सार्वजनिक गणेश मंडल ने कई कीर्तिमान स्थापित किए है व जन जन की आस्था का केन्द्र बन चुका है । इस मंडल के संस्थापक पण्डित हरिप्रसाद अग्निहोत्री को स्मरण करते हुए उनके चित्र को भी माल्यार्पण किया गया मंडल के मिडिया प्रमुख हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर मनीष व्यास, अजय रामावत, मानसिंह मेडा, नीरजसिंह राठौर डा.केके त्रिवेदी, सौभाग्यसिंह चौहान, लालसिंह चौहान, बलवीरसिंह सोहेल, मोहनलाल माहेश्वरी, गोपाल नीमा, राजेन्द्र सोनी, बालमुकुंदसिंह चौहान, जितेन्द्र पटेल, शेष नारायण मालवी, धर्मेन्द्र मालीय, हेमेंन्द्र अग्निहोत्री, सत्यदेव शर्मा, कृष्णकांत शाह, योगेश सोनी, दीपक माहेश्वरी, सुशील पंडा, सुरेश कांठी सहित बडी संख्या मे गणमान्यजनों ने भागीदारी की। कोठारी ने बताया कि 11 दिवसीय गणेशोत्सव में 6 सितम्बर को बजरगबाण पारायण का संगीतमय आयोजन होगा जिसमें सभी धर्म प्रेमी शामिल होकर धर्मलाभ ले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.