आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

0

राजेंद्र शर्मा@दाहोद ब्यूरो चीफ

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा भारत के 11 राज्यों के रेल्वे स्टेशन तथा मंदिरो को टारगेट करने की धमकी भरा पत्र हरियाणा के रोहतक के स्टेशन मास्टर को मिलने पर रेलवे विभाग द्वारा पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रख दिया गया। इसके चलते रेलवे विभाग के निर्देशानुसार रतलाम मंडल के गुजरात के प्रवेश द्वार दाहोद रेलवे स्टेशन पर आतंकवादी संगठन द्वारा दी गई धमकी के मद्देनजर दाहोद रेल्वे स्टेशन के आईपीएफ़ के मार्गदर्शन मे आरपीएफ तथा जीआरपी के जवानों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर इंदौर मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस,कोटा वडोदरा पार्सल, प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर बांद्रा हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन में एक सर्च ऑपरेशन किया था।  तत्पश्चात रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल,पार्सल ऑफिस, तथा पार्किंग एरिया में संयुक्त टीमों ने सर्च ऑपरेशन किया था जिसमें कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु ना मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली।

 

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.