आजानगर थाना प्रभारी को चुनौती देते अवैध धंधेबाज

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
चंद्रशेखर आजाद नगर(भाबरा) थाना प्रभारी के रूप मे सोमवार को एमएस वर्मा ने पदभार ग्रहण कर लिया। ऐसे मे थाना प्रभारी नगर व आसपास चल रहे अवैध धंधों को लेकर कितने सक्रिय है यह आने वाला समय बताएगा। आजाद नगर क्षेत्र अवैध धंधों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है, बल्कि गुजरात से सटी सेजावाड़ा पुलिस चौकी से भी बेखौफ शराब गुजरात में सप्लाई हो रही है। सेजावाड़ा चौकी प्रभारी भी खामोश बैठे है अभी तक अवैध शराब तस्करी रोकने के यहां पुलिस की बड़ी कार्रवाई का इतंजार है। वही दूसरी तरफ आजाद नगर पर नजर डाले तो अवैध रूप से सट्टा व जुएं का कारोबार हर गली-मोहल्ले में धड़ल्ले से चल रहा है जिससे जिले में पहले स्थान काबिज हो चुका है परन्तु अभी तक आजाद नगर के थाना प्रभारियों ने अभी तक अवैध धंधों में लिप्त कारोबारियों की धरपकड़ नहीं की है। इसके साथ ही आजाद नगर में अवैध वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं तो बस स्टैंड पर अवैध रूप से चल रहे वाहनों का कब्जा है। यदि पुलिस यहां चालानी कार्रवाई करती भी है तो सिर्फ बाइक चालकों पर अर्थदंड कर कार्य की इतिश्री कर लेती है जबकि यहां पर ओवरलोड वाहन, बिना परमिट से चलने वाले वाहनों की भरमार लेकिन पुलिस न जाने क्यों इन पर कार्रवाई करने से बचती है? इसी के साथ आजाद नगर से अवैध रेत के ट्रैक्टरों को नाबालिग फर्राटे से चलाते हुए निकलते हैं और पुलिस है कि आंखे मूंदे बैठी रहती है। आजाद नगर को नए थाना प्रभारी एमएस वर्मा से उम्मीदे है। अब देखना यह है कि नए थाना प्रभारी वर्मा इन अवैध धंधेबाजों पर कैसे नकेल सकते हैं।
जिम्मेदार बोल-
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध धंधेबाजों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेरे सेवानिवृत्त होने में पांच माह का समय बचा हुआ है और मेरे पांच के दौरान नगर में कोई अवैध धंधे अब नहीं चल पाएंगे।
     – एमएस वर्मा, थाना प्र्रभारी आजादनगर

Leave A Reply

Your email address will not be published.