आखिर वन विभाग को पता चल ही गई तेंदुएं की लोकेशन, इस गांव में मिले तेंदुआ होने के सबूत

0

सुनील खेड़े, जोबट

बीते 72 घंटों में तेंदुआ द्वारा टेरका, कोसदुना, देसिंगपुर में सात ग्रामीणों को घायल कर दिए जाने के बाद अब वन विभाग ने तेंदुए को पकडऩे का फैसला किया। आज सुबह ही इंदौर से दो पिंजरे रेस्क्यू टीम के साथ जोबट पहुंच गए थे। तेंदुए का लगातार पीछा कर रही वन विभाग की टीम ने आज सुबह तेंदुएं की लोकेशन बलेड़ी बीट क्रमांक 370 के पनेरी गांव के जंगल में पाई। अलीराजपुर लाइव को जानकारी देते हुए रेस्क्यू टीम के आर कल्याणा एवं एस टवली ने बताया कि पनेरी गांव में आज सुबह कच्चे रास्तों एवं खेतों में तेंदुए के फुटमार्क मिले हैं साथ ही तेंदुए का मल भी बरामद हो गया है और इसी आधार पर दो पिंजरे झाडिय़ों के बीच में लगाए जा रहे हैं, जिसमें बकरी को रखा जाएगा। वन विभाग की टीम को पूरी उम्मीद है कि तेंदुआ पनेरी से 3 किमी के आसपास के इलाके में ही है और वह बकरी की आवाज सुनकर या उसकी गंध को महसूस कर पिंजरे के करीब आएगा और वन विभाग की कैद में फंस जाएगा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.