आंधी-बिजली की गड़गड़ाहट के साथ गिरी बारिश

0

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट –
IMG-20151027-WA0016 IMG-20151027-WA0017 मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे तेज आँधी तूफान और बिजलियों की गड़गड़ाहट के साथ करीब आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई । बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे । अत्यधिक तेज हवाओं के कारण ग्राम के व्यस्ततम बाजार बाजना रोड, मुरली मोहल्ला सहित कई जगह पेड़ गिर पड़े । मुरली मोहल्ले में खड़ी अनोखीलाल सोनी की स्विफ्ट कार पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई । तेज आँधी के कारण कई मकानों के चद्दर उड़ गए । समाचार लिखे जाने तक किसी भी जनहानि की सुचना नहीं है लेकिन रुक रुक कर बारिश का क्रम जारी है । बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे है । गेहूँ चने की फसल के लिए यह बारिश काफी लाभप्रद मानी जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.